मुख्य बातें: पचीस हजार का इनामी कुख्यात अपराधी सुनील मंडल अपने ससुराल झंझारपुर के बलभद्रपुर से गिरफ्तार,चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हत्या, लूट, डकैती, अपरहण, रंगदारी व शराब तस्करी के दर्जनों मामले हैं विभिन्न थानों में दर्ज,प्रेसवार्ता में बेनीपट्टी एसडीपीओ दिवेश कुमार ने दी जानकारी
Madhubani News|Bisfi News| कुख्यात अपराधी सुनील मंडल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया
बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली गांव निवासी पच्चीस हजार का इनामी कुख्यात अपराधी सुनील मंडल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। उसकी गिरफ्तारी जिले के झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर से मंगलवार की रात्रि पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष एवं गठित एसआईटी की ओर से की गई।
Madhubani News| Bisfi News| बिस्फी,बेनीपट्टी, साहरघाट, पंडौल व दरभंगा में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज
अपराधी सुनील मंडल के विरूद्ध बिस्फी, बेनीपट्टी, साहरघाट, पंडौल व दरभंगा में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण व रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।उसके विरूद्ध पडौल थाने में हत्या, बेनीपट्टी में डकैती, बिस्फी थाने में रेल डकैती, शराब के अलावा साहरघाट थाना में शराब से संबंधित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
Madhubani News|Bisfi News| दरभंगा पुलिस ने रखा है पचीस हजार का इनाम
डीआईजी दरभंगा की ओर से उसकी गिरफ्तारी को लेकर पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।सुनील मंडल की गिरफ्तारी उसके ससुराल झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव से की गई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद बुधवार को बिस्फी थाना पर प्रेस को संबोधित करते हुए बेनीपट्टी डीएसपी दिवेश कुमार ने बताया कि सुनील मंडल की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था।
Madhubani News|Bisfi News| सुनील मंडल पर चलेगा स्पीडी ट्रायल
इसमें पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, झंझारपुर थाना के एसआई नीतीश कुमार एवं तकनीकी कोषांग के शिवशंकर कुमार,मनोहर कुमार व इम्पु कुमारी को शामिल किया गया था। डीएसपी ने बताया कि सुनील मंडल के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर शीघ्र ही सजा दिलवाने का न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा।