

मुख्य बातें
राजनगर प्रखंड के कसियोना उत्क्रमित मध्य विद्यालय का मामला
फोटो :कसियोना उत्क्रमित मध्य विद्यालय व एमडीएम में छिपकली
मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। जिले के राजनगर प्रखंड के कसियोना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दोपहर मेनू के हिसाब से शनिवार होने के कारण बच्चे को खिचड़ी बना कर खाने के लिए थाली में परोसा गया।
वहीं कई बच्चे खिचड़ी थोड़ी बहुत खा चुके थे इसी दौरान एक बच्चे की नजर थाली में परोसे गए खिचड़ी में छिपकली पर पड़ी। इसके बाद बच्चे ने इसकी शिकायत स्कूल के एचएम से की जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
दो चार बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद सभी बच्चों को राजनगर पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी चिकित्सा की। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
सूचना पाकर पूर्व पीएचईडी मंत्री सह राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान पीएचसी पहुंचे और बच्चों और अभिभावकों से मुलाकात की। वहीं स्कूल के एचएम को भी लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाई। इस लापरवाही के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया।
वहीं स्कूल के एचएम व रसोईये ने खुद की लापरवाही पर पर्दा डालते हुए इसे महज एक संयोग बताया और आगे से सावधानी बरतने की बात कही।अब सवाल उठता है कि छिपकली मिला एमडीएम स्कूल के बच्चों के बीच परोस दिया गया।
खाना परोसने से पूर्व क्यों नहीं खाने की निगरानी की गई और बच्चों की थाली में जब खाना परोसा गया तो स्कूल के शिक्षक और एचएम ने क्यों नहीं इसको खुद देखा जिससे बच्चे छिपकली गिरे हुए खाना खाने को लाचार हुए।
इस लापरवाही के लिए जितना रसोईया जिम्मेवार है उतने ही स्कूल के शिक्षक भी।अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और सरकार इसके लिए क्या कार्रवाई करती है।








