

बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां सेल्फी लेने के चक्कर में भीषण हादसा हुआ है। सेल्फी के दौरान ऑटो और बाइक की भीषण टक्कर हुई है। इसमें इंद्रदेव साह के पुत्र राजा कुमार की मौत हो गई है वहीं कुछ को चोटें आईं हैं। हादसा एनएच-31 फोरलेन के सिमरिया-जीरोमाइल खंड पर हुआ है।
हद यह, इस दुर्घटना में शामिल राजा कुमार का दोस्त परिजनों को कुछ भी नहीं बताया। बाद में घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर परिजनों को घटना की जानकारी मिली, इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तथा कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि सोमवार को चकिया सहायक थाना क्षेत्र के चकिया मल्हीपुर काली स्थान समीप रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के मकरदही निवासी इंद्रदेव साह के पुत्र राजा कुमार सोमवार की सुबह अपने गांव के ही बमबम कुमार महतो के साथ बाइक से सिमरिया की ओर गया था। जहां की बमबम ने जमकर शराब पी ली।
दोनों मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान काफी तेज रफ्तार से आ रहे लहरिया कट मोटरसाइकिल चालक ने सेल्फी लेने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े ऑटो में टक्कर मार दिया। इसमें पीछे बैठा राजा सड़क पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बमबम घटनास्थल से मोटरसाइकिल लेकर भागते हुए अपने गांव आ गया, लेकिन राजा के परिजनों को सूचना नहीं दी। घटना के बाद गांव में काफी आक्रोश है।








