Bihar Crime News|PatnaNews| पूर्व मुखिया के बेटे को गोलियों से भूना| जहां, पटना का दीघा इलाका फिर से एकबार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां जमीनी विवाद में नकटा दियारा पंचायत के पूर्व मुखिया भागीरथ प्रसाद के बेटे मुकेश कुमार गोपी को अपराधियों ने गोलियों से (Former chief’s son shot dead in Patna) भून डाला।
Bihar Crime News|PatnaNews| मौके से पुलिस ने 6 खोखा बरामद किया है
विरोध में ग्रामीण उग्र हो गए। जमकर हंगामा करते सड़क जाम कर दिया। जमकर बवाल काटा। मौके से पुलिस ने 6 खोखा बरामद किया है। घटना में मुकेश कुमार गोपी को दो गोली लगी है और एक गाय को भी गोली लग गई है।
Bihar Crime News|PatnaNews|लोगों ने किया दीघा-दानापुर सड़क को जाम
जानकारी के अनुसार, फिलहाल मुकेश को गोली लगने के बाद गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना स्थल से लेकर आक्रोशित लोग दीघा-दानापुर सड़क को डेढ़ घंटे से जाम कर रखा है। पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है। पीड़ित परिजनों ने थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना से आधे घंटे पहले लिखित शिकायत दिया गया था कि कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने वाले हैं, लेकिन थाने की एक भी पुलिस नहींं पहुंची और युवक को गोली मार दी गई।
Bihar Crime News|PatnaNews| पुलिस ने किया लोगों को शांत
जानकारी के अनुसार, फिलहाल, सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को दीघा डीएसपी-2 समेत कई थानों की पुलिस ने पहुंचकर शांत कर दिया है। लेकिन लोगों का गुस्सा अभी भी यथावत हेै। पुलिस ने भरोसा दिया है। पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द दोषी पकड़े जाएंगें।