पटना। कश्मीर में पिछले दिनों से लगातार हो रहे आतंकी हमले में मारे गये बिहारियों की मौत पर बिहार की राजनीति गर्म हो गयी है।
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी के सीएम पर हमला करने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पीएम और गृह मंत्री पर प्रहार किया है।
जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा है कि यदि उनसे यह सब नहीं संभल रहा तो इसकी जिम्मेदारी बिहारियों पर छोड़ दें। वे खुद ही निपट लेंगे।
जीतन राम मांझी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है, जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से आग्रह है कि कश्मीर को सुधारने की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड दीजिए। यदि 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।
You must be logged in to post a comment.