back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

Bihar News|Patna News|Mob Lynching| ये पटना की भीड़, उग्र हो रही है…फिर चोरी के आरोप में दो युवक चढ़ा भीड़ के हत्थे, एक की पीट-पीटकर हत्या

spot_img
spot_img
spot_img

ये इन दिनों का पटना है। उग्र पटना। कानून को हाथ में लेने वाला पटना। आखिर, पटना की भीड़ इतनी बेकाबू क्यों हो रही? जहां,जहां, पिछले एक सप्ताह में दो मॉब लिचिंग की बड़ी वारदात हुई है। फिर पटना लहक (Mob lynching again in Patna, one murdered) उठा है। गत चौबीस मई को पटना के जक्कनपुर में मोबाइल चोरी के शक में 24 साल के एक युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा है। वहीं कई लोग फरार बताए जा रहे हैं।

Bihar News|Patna News| Mob Lynching| चोरी के आरोप में दो युवकों को भीड़ ने इतनी बुरी तरह से पीटा

ताजा घाव, नौबतपुर के थाना के सबरचक पंचायत के जीतू चक गांव का है। यहां, चोरी के आरोप में दो युवकों को भीड़ ने इतनी बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसमें से एक युवक सत्ताइस साल के सुधीर कुमार की मौत हो गई है। वहीं, दूसरा सन्नी कुमार बुरी तरह जख्मी पड़ा है। उग्र भीड़ ने युवक की कार को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Update: हाय, गर्मी...यह तो शुरुआत है, जल्द @पहुंचेगा 40 डिग्री, जानिए आपके शहर का हाल

Bihar News|Patna News|Mob Lynching| गांजा खरीद-बिक्री से जुड़ा बताया जा रहा है। जहां

पूरा मामला,गांजा खरीद-बिक्री से जुड़ा बताया जा रहा है। जहां, सिल्वर टोला निवासी सुधीर कुमार बीती देर रात अपनी कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सबरचक गांव में उसका दोस्त सन्नी भी साथ आ गया। जैसे ही यह दोनों सबरचक गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने चोर होने और चोरी के आरोप में दोनों को पकड़ लिया।

Bihar News|Patna News| Mob Lynching| नौबतपुर डीएसपी दीपक कुमार ने बताया,

जानकारी की पुष्टि करते नौबतपुर डीएसपी दीपक कुमार ने बताया, दो युवक बुधवार की देर रात सावरचक गांव में गांजा खरीदने गए थे। ग्रामीणों से इस दौरान दोनों का विवाद हो गया। इसको लेकर ग्रामीण उग्र हो गए। दोनों की इतनी बुरी तरह से पिटाई की गई कि एक युवक सुधीर कुमार की मौत हो गई। दूसरा, सन्नी की हालत भी गंभीर है।

यह भी पढ़ें:  Bihar के शिक्षा मंत्री को घेरा, 50 छात्रों पर FIR का फेरा...और मांगों Supplementary

Bihar News|Patna News| Mob Lynching| चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ चल रही है।

डीएसपी दीपक कुमार ने बताया, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ चल रही है। गांजा बेचने वाले की भी पहचान की जा रही है। परिजनों का कहना है कि ओला कैब चलाता था। परिजन ग्रामीणों पर जानबूझकर वारदात को अंजाम देने की बात कह रहे।

Bihar News| Patna News| Mob Lynching| चौबीस मई को,जक्कनपुर थाना में विक्की कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी

वहीं, इससे पहले भी चौबीस मई को,जक्कनपुर थाना में विक्की कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। विक्की पर आरोप था कि वह अपने साथी के साथ,राम नगर-पोस्टल पार्क रोड पर स्थित प्रह्लाद कुमार के मकान में चोरी की नीयत से घुसा था।

यह भी पढ़ें:  Air India Express की नई Flight, अब Patna - Chennai Direct Flight 30 मार्च से शुरू, जानिए Flight Details

Bihar News| Patna News| Mob Lynching| जक्कनपुर थाना के थानेदार एचएन सिंह ने बताया

जक्कनपुर थाना के थानेदार एचएन सिंह ने बताया उस घर में कई किराएदार रहते हैं। दोनों एक किराएदार का मोबाइल चोरी कर भाग रहे थे। तभी पीड़ित की नींद खुल गई। उसने विक्की को दबोच लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। उसका साथी युवक फरार हो गया। फिलहाल, दोनों ही मामलों में पुलिस तहकीकात में जुटी है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें