
मुज़फ़्फ़रपुर से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां एक नाबालिग छात्रा की अश्लील एमएमएस बना कर सोशल मीडिया में वायरल (facebook) करने पर सनसनी फैल गई है। वहीं, छात्रा के परिजनों नें आरोपी युवक नगर थाने के सिकंदरपुर का नीलमणि उर्फ सुमन कुमार को पकड़कर जमकर पीटा है। साथ ही उसे थाने के हवाले कर दिया गया है।
घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक सुमन पर आरोप है कि उसने कम्प्यूटर से छात्रा की अश्लील तस्वीर तैयार कर ली और सबमिट करने के लिए उसे मजबूर करने लगा। इसको लेकर कांटी थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल रोड में गुरुवार की रात उस समय स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जब एक युवक की ओर से सोशल मीडिया पर लड़कियों की अश्लील तस्वीर डाला गया था। और, वह युवक पकड़ा गया था।
जानकारी के अनुसार,छात्रा नें जब उसकी बात नहीं मानी तो अश्लील एमएमएस बनाकर उसी की आईडी हैक करके सोशल मीडिया पर डाल दिया। छात्रा के भाई को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने सुमन के बहाने पहले आरोपी लड़के को बुलाया और फिर दोस्तों के साथ मिलकर उसकी जम कर पिटाई कर दी।
आरोपी सुमन कुमार शादीशुदा है और लड़की के घर के पास ही उसका ससुराल है। आरोप है कि उसने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। देखते ही देखते लोग आक्रोशित हो उठे और आरोपित युवक की जमकर धुनाई करने लगे वही कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कांटी थाना पुलिस को दी गई थी जिसके बाद पुलिस की टीम ने आनन-फानन में मौके पर पहुंची और भीड़ में पीटा रहे आरोपी युवक को अपने कब्जे में लिया तथा उचित कठोर कार्रवाई की बात कहते हुए अपने साथ लेकर पुलिस की टीम चली गई।
यह पहली बार ऐसी घटना घटी है जब गलत करने वालों के खिलाफ स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। पूछे जाने पर कांटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर डालने के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल चल रही है। स्थानीय लोगों को लिखित शिकायत देने को कहा गया है। आवेदन के आलोक में पुलिस कार्रवाई करेगी ।