मई,7,2024
spot_img

बेगूसराय में याद किए गए मिथिलांचल के कण-कण में व्याप्त, असीम त्याग, तपस्या के प्रतीक और मिथिलांचल के विकास का खाका खींचने वाले विकास पुरुष पूर्व रेल मंत्री पंडित ललित नारायण मिश्र

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय। असीम त्याग, तपस्या के प्रतीक और मिथिलांचल के विकास का खाका खींचने वाले विकास पुरुष पूर्व रेल मंत्री पंडित ललित नारायण मिश्र को उनकी 99 जयंती पर मंगलवार को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। जयंती के मौके पर शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वाधान में सर्वोदय नगर के सुखदेव सभागार में आयोजित सादे समारोह में उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह ने की।

मौके पर उपमहापौर राजीव रंजन, पूर्व महापौर आलोक अग्रवाल एवं अधिवक्ता राजेन्द्र महतों आदि ने कहा कि ललित बाबू कहते थे मैं रहूं या ना रहूं बिहार आगे बढ़कर रहेगा। वह भले ही मार्गदर्शक और नेता भले ही कांग्रेस पार्टी के थे लेकिन, समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते थे, मिथिलांचल समेत पूरे बिहार के विकास का जो खांका उन्होंने खींचा था, उसे कोई छोटा नहीं कर सका। आज भी रेल आदि के क्षेत्र में जो काम हो रहे हैं, वह उन्हीं की सोच का कमाल है।

दो फरवरी 1922 को पैदा हुए ललित बाबू जीवन के अंतिम काल तक सभी वर्गों के लिए काम करते रहे। रेल मंत्री के रूप में बिहार को आगे बढ़ने के लिए रेल परियोजनाओं का जाल बिछा दिया, उनका बलिदान मिथिलांचल के कण-कण में व्याप्त है।
यह भी पढ़ें:  Bihar Weather News| बिहार में अगले 5 दिन होंगी पश्चिमी विच्छोभ वाली रिम-झिम बारिश, मगर अलर्ट भी है@ तेज आंधी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें