Madhubani News | मधुबनी में ट्रांसजेंडर को मिला ठौर और पता…अपनी पहचान जहां सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ट्रांसजेंडरों तक पहुंचे इसलिए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के भी बनाये जा रहे पहचान पत्र
Madhubani News | योजनाओं का लाभ ट्रांसजेंडर व्यक्तियों तक
मधुबनी में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ ट्रांसजेंडर व्यक्तियों तक पहुंचे इसीलिए शनिवार को बाल संरक्षण इकाई मधुबनी के कार्यालय में नेहा किन्नर को ट्रांसजेंडर पहचान पत्र जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन के द्वारा दिया गया।नेहा ट्रांजेंडर समुदाय से आतीं हैं।
Madhubani News | पहचान पत्र को हस्ताक्षरित किया गया है
डीएम अरविंद कुमार वर्मा की ओर से इस पहचान पत्र को हस्ताक्षरित किया गया है।सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ट्रांसजेंडरों तक पहुंचे इसलिए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए पहचान पत्र प्रदान करने की एक पहल शुरू की गयी है। ट्रांसजेंडर पहचान पत्र आवेदन सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई हैं।
Madhubani News | विभाग एक मैनुअल प्रक्रिया से पूरी तरह डिजिटलीकृत प्लेटफॉर्म की ओर
इस नेक पहल के माध्यम से विभाग एक मैनुअल प्रक्रिया से पूरी तरह डिजिटलीकृत प्लेटफॉर्म की ओर आगे बढ़ रहा है।इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ट्रांसजेंडर व्यक्ति वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। आवेदक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।