

भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर है। यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। मामला नवगछिया का है जहां कार और ऑटो की भयंकर टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, छह अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पढ़िए पूरी खबर
जानकार के अनुसार,घटना भागलपुर के नवगछिया की है जहां कार और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो नवगछिया जीरोमाइल से मोहनपुर जा रही थी। इसी दौरान मधेपुरा से आ रही कार ऑटो से टकरा गई। इसमें कटिहार के रहने वाले बसंत साह और दूसरे पूर्णिया के मोहनपुर के रहने वाले सुबोध सिंह शामिल हैं। फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।








