खबर पटना के खुसरूपुर से है जहां फिर एक रेल हादसा होते होते टला है। मामला पटना-मोकामा रेलखंड का है। यहां बुद्धदेवचक के समीप बीती शाम गुजर रही डाउन लाइन की
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
एक मालगाड़ी पर लदे कंक्रीट के स्लैब अचानक सरक कर एक के बाद एक ट्रैक पर गिरने लगे। इसकी आवाज सुनकर चालक ने तत्काल ब्रेक लगाई और हादसा होने से रोका।
हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन, पटना-मोकामा रेलखंड पर स्लैब गिरने से रेलमार्ग बाधित हो गया। इस रूट की सभी ट्रेनों को तत्काल रोका गया।
इसके बाद मालगाड़ी के चालक ने घटना की जानकारी तुरंत फतुहा स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही तत्काल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी आरएमसी (रेडी मिक्सड कंक्रीट) लेकर टेकाबीघा जा रही थी, जिन पर पटरियां बिछाई जानी थी। इसी दौरान स्लैब सरक कर रेलखंड पर गिरने लगे। इससे रेल परिचालन पर खतरा पैदा हो गया।
स्लैब गिरने की आवाज से आननफानन में चालक ने ट्रेन रोक दी। इसके बाद मालगाड़ी चालक ने घटना की जानकारी फतुहा स्टेशन को जानकारी दी।
आवाज सुनकर ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। फिर उसने फतुहा स्टेशन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल अप और डाउन लाइन की सभी ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गई।
जिन ट्रेनों को रोकी गई उसमें तत्काल अप और डाउन लाइन की सभी ट्रेनें शामिल हैं जिन्हें जहां-तहां रोक दी गई। फतुहा में चार नंबर प्लेटफार्म पर 15657 डाउन ट्रेन रोक दी गई।
वहीं,मोकामा-पटना फास्ट पैसेंजर भी फतुहा में रोकी गई। पटना से मोकामा, पटना से राजगीर जाने वाली मेमू रोकने से यात्रियों को इस भीषण गर्मी में फजीहत झेलनी पड़ी।