इस वक्त की बड़ी खबर बांका से है। यहां बांका-सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बैंक से 18 लाख 41 हजार रूपए लूट ली गई है।
घटना शंभू बाजार स्थित सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की है, जहां बैंक में लूट हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
बैंक मैनेजर मिथिलेश कुमार जयसवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों ने बैंक से 18 लाख 41 हजार नगद लूट लिया। 6 से 7 की संख्या में नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस थे।
जानकारी के अनुसार,दोपहर में करीब सात अपराधियों ने मास्क और नकाबपोश पहनकर बैंक के अंदर घुसे। बैंक मैनेजर श्री जायसवाल और कैशियर को हथियार के बल पर बंधक बना लिया।
अपराधियों ने कैशियर के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया तथा जबरदस्ती कैश रूम को खुलवा कर वहां से 18 लाख 41000 रूपया लूट लिए। लूट के बाद बदमाश पैसे लेकर वहां से फरार हो गया तथा बैंक मैनेजर व कैशियर को एक कमरे में बंद कर दिया।