पूरे बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव में हर दिन उछाल देखने को मिल रहे। हालांकि, बीच-बीच में कुछ पैसों की कमी भी दिखी है। ताजा गुरुवार को सार्वजनिक तेल वितरण कंपनी ने एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। राज्य के कई जिलों के शहरों में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। पढ़िए पूरी खबर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
पूर्णिया में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे और डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा अररिया, बांका, बक्सर, दरभंगा, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, सासाराम, शेखपुरा और बेतिया में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा में पेट्रोल 107.91 तो डीजल 94.65 है। मधुबनी में पेट्रोल 108.67, डीजल 95.35 रुपए हो गया है। वहीं, समस्तीपुर में पेट्रोल 107.41 वहीं डीजल 94.18 रुपए है।
पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मुंगेर, मधेपुरा, बक्सर समेत कई शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया। हालांकि, भागलपुर और गया समेत कुछ शहरों में तेल के भाव में हल्की गिरावट देखी गई।राजधानी पटना में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 35 पैसे और डीजल के 32 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 36 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया।
पूर्णिया में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे और डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा अररिया, बांका, बक्सर, दरभंगा, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, सासाराम, शेखपुरा और बेतिया में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है।
हालांकि भागलपुर में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 24 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता हो गया। इसी तरह गया में भी पेट्रोल-डीजल के दाम 21 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं।इसके अलावा औरंगाबाद, मोतिहारी, गोपालगंज, भभुआ, सहरसा, छपरा और सीतामढ़ी में भी तेल की रेट घटे हैं। वहीं, बेगूसराय, आरा, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, सीवान और सुपौल में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।