Rohtas News: सेना और सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों के साथ बड़ा हादसा हुआ है। जहां, दौड़ लगा रहे (Truck runs over youths running for army preparation in Rohtas, two killed) युवकों पर ट्रक चढ़ गया। इससे दो युवकों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है। वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
बड़ी खबर रोहतास जिले के संझौली का है। यहां मंगलवार की सुबह सेना भर्ती की तैयारी के लिए सुबह-सुबह दौड़ लगा रहे तीन युवकों को ट्रक ने कुचल डाला। इनमें से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मरने वालों में पकड़ी राजपुर के निवासी अनिल सिंह के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और जयराम सिंह के 21 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र सिंह शामिल हैं। वहीं, जख्मी बारह वर्षीय प्रिंस कुमार का बिक्रमगंज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। हंगामा हो गया। लोगों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इससे वहां अफरातफरी और जाम लगने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गया।
मुआवजे देने की बात कहते हुए ग्रामीणों को सड़कों से हटाया।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजे देने की बात कहते हुए ग्रामीणों को सड़कों से हटाया। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहकीकात तेज है।