Bihar News: Young man shot dead in Banka, Bihar। भागलपुर के बांका में मठ की जमीनी विवाद अधेड़ 40 शंभुगंज थाना क्षेत्र के खानगाह निवासी दयानंद सिंह की दिनदहाड़ हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बांका के कुशमाहा पंचायत के मैनमा गांव में मठ की 128 बीघा जमीन पर वर्चस्व की लड़ाई में दयानंद की हत्या की गई है। रिपोर्ट: संतोष पांडेय।
हमलावरों ने दयानंद को खंभे से बांधकर बुरी तरह पहले पीटा
जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने दयानंद को खंभे से बांधकर बुरी तरह पहले पीटा। फिर, सीने में तीन गोलियां उतार दीं। दीनदयाल पेशे से ट्रैक्टर चालक था। जैसे ही वह मैनमा गांव में धान की रोपनी कराने आया।
अपराधियों ने घेरकर पहले पीटा फिर गोली मार दी गई। दयानंद की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। हत्या के बाद हमलावर युवक के शव को मैनमा गांव के वकील दास के सामने मनोज दास उर्फ सुरज दास के खेत में छोड़कर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार वहां पहुंचकर शव को
जानकारी के अनुसार, तत्काल थानाध्यक्ष पंकज कुमार वहां पहुंचकर शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दयानंद की पत्नी रानी, पुत्र सोनू कुमार समेत अन्य परिवार के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस नेअपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।