

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा पुलिस ने बाइक के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का नेटवर्क दरभंगा से लेकर मधुबनी तक था। दरभंगा की पुलिस ने मधुबनी में छापेमारी कर कई बाइक बरामद करते हुए मास्टर माइंड की तलाश में जुट गई जो फरार है। वहीं, गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं, पुलिस ने कई बाइक भी बरामद कर लिए हैं। पढ़िए पूरी खबर
बीते दिनाक 10 अगस्त की शाम नगर थाना क्षेत्र के जीएम रॉड स्थित स्मार्ट बाजार के पास से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी करते हुए मो. हारुन के पुत्र मो. सद्दाम को चोरी की मोटरसाइकिल, मास्टर चाभी, एक मोबाइल के साथ घेराबंदी कर पुलिस और पीड़ित ने पकड़ा था।
पकड़े गए युबक मो. सद्दाम ने बताया कि वह वर्ष 2019 से मोटरसाइकिल चोरी करता आ रहा है। वह बहादुरपुर थाना, सदर थाना, लहेरियासराय,नगर थाना क्षेत्र में कई बाइक चोरी की घटना कर चुका है।
बाइक चोरी के मामले वह पूर्व में भी तीन बार जेल जा चुका है। चोरी की बाइक को वह मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी मो. सब्बीर के पुत्र मो. हफीजुल को ले जाकर बेचता है।
उसने बताया कि वह बीते दस दिनों के अंदर चोरी गई चार बाइक की बरामदगी कराने की बात बताई है। उसकी निशानदेही पर पंडोल थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में हफीजुल के झोपड़ी से तीन ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
बीते दिनों दो नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई बाइक थी, जबकि तीसरे ग्लैमर मोटर साइकिल के मालिक का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार हफीजुल के विरुद्ध बहादुरपुर थाना में चार कांड, लहेरियासराय थाना में एक कांड, सदर थाना में एक कांड, नगर थाना में चार कांड में संलिप्तता है।
अन्य चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं मो. हफीजुल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, 10 अगस्त को चोरी हुई बाइक संबंधित नगर थाना कांड संख्या 241/ 23 धारा 401 379 411 अंकित कर मो. सद्दाम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया है।








