

बेनीपट्टी। अनुमंडलीय अस्पताल में व्यवस्थाओं का घोर अभाव है़। इस कड़ाके की ठंढ़ में भी मरीजों को साफ बेड, बेड पर साफ चादर व ओढ़ने के लिए कंबल की कोई सुविधा उपलब्ध नही करायी जा रही है़।
इसका खुलासा तब हुआ जब न्यायिक पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंच गए। दरअसल, अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह एसीजेएम मनीष कुमार व सचिव सह एसडीजेएम रंजीत कुमार सोनू ने अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया।
इमरजेंसी, आकस्मिक व सामान्य वार्ड का भी निरीक्षण
इस दौरान एसीजेएम व एसडीजेएम ने इमरजेंसी, आकस्मिक एवं सामान्य वार्ड का भी निरीक्षण किया और अस्पताल में मरीजों के लिए बेड, चादर एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
बेड पर मरीजों के लिए चादर नदारद, किसी बेड पर था तो वो गंदा
अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मरीज के लिए बेड पर चादर नही थे। किसी बेड पर चादर था भी तो वो पुराने और गंदे थे।
न्यायिक पदाधिकारियों ने मरीजों के बीच बांटें कंबल
एसीजेएम और एसडीजेएम ने मरीजों के बीच कंबल वितरण किया और चिकित्सक डॉ अमित कुमार को मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था व साफ – सफाई रखने हेतु निर्देशित भी किया।








