KK Pathak News| Bihar Education Department News | शनिवार को Bihar Education Department और उसके अगुवा KK Pathak पूरी फॉर्म में हैं। ताबड़तोड़ एक्शन का दौर जारी है। सुबह में शिक्षा विभाग की ओर से विभागीय फोन को रिसीव नहीं करने के कारण 67 BEO पर कार्रवाई और वेतन रोकने के आदेश के साथ नौकरी पर लटकती तलवार, शोकॉज के बीच दोपहर होते-होते 55 शिक्षक और दस कर्मचारियों पर केके की गाज फिर गिरी जहां…इनका वेतन रोक दिया गया है। मामला, अरवल का है जहां…
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
KK Pathak News|Bihar Education Department News | 55 शिक्षक और 10 कर्मचारियों पर सीधी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, 55 शिक्षक और 10 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश हैं। कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग ने 55 शिक्षक और 10 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया है। अरवल की जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी ने बताया कि 18 अप्रैल को मध्याह्न भोजन का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने पर 55 स्कूलों के प्रभारी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश शिक्षा विभाग ने दिया है। हर दिन स्टेट आईवीआरएस के टीम के द्वारा जवाब मांगा जाता है।
KK Pathak News| Bihar Education Department News | शिक्षकों ने कोई जबाब नहीं दिया था
18 अप्रैल को 55 शिक्षकों ने कोई जबाब नहीं दिया था। जिसपर एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग ने एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। शिक्षा विभाग ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर सभी स्कूलों के रोस्टर की जांच का निर्देश दिया था। डीईओ ने 18 मार्च को कई स्कूलों का रोस्टर के अनुसार जांच करने का निर्देश दिया था।
KK Pathak News| Bihar Education Department News | इन्हें मिली चेतावनी, कटा वेतन
इस दौरान 10 कर्मचारी जांच से पूरी तरह से दूर रहे। इस मामले में ज्योत्सना, भूषण, गौतम कुमार, बीआरपी शिवपूजन, राजमणि, विशाल कुमार, अरविंद कुमार, अनुज श्रीवास्तव, शुभम कुमार, श्रवण कुमार, प्रभात कुमार का एक दिन का वेतन काटा गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से कड़ी चेतावनी दी गई है।