Railway News| Bihar News| विशेष किराए पर Summer Special Trains…का अब मजा लीजिए। आइए या जाइए। जहां, दरभंगा प्रमंडल (Darbhanga division, get ready for the journey) के यात्रियों हो जाइए यात्रा के लिए तैयार….| Darbhanga, Madhubani, Samastipur के यात्रियों को इस समर स्पेशल ट्रेन (summer special trains) में मिलेंगी Sleeper Class और साथ में रहेगा General Second Coach।
Railway News| Bihar News| इसका लाभ,बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों को
इसकी तैयारी पश्चिम रेलवे ने की है जहां यात्रियों की सुविधा और उनकी जरूरत का पूरा ध्यान रखते हुए उनकी मांग पर विशेष किराए पर चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें (summer special trains) चलाने का फैसला किया है। इसका लाभ,बिहार के बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों को भी मिलने जा रही हैं।
Railway News| Bihar News| विशेष किराए पर चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय
जानकारी के अनुसार, विशेष किराए पर चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें (summer special trains) चलाने का निर्णय पश्चिम रेलवे ने किया है। इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ बिहार के कई हिस्सों के यात्रियों को मिलेगा। जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 09001/09002 उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन (02 फेरे) लेंगे। इसकी ट्रेन संख्या 09001 उधना-जयनगर रविवार, 05 मई, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
Railway News| Bihar News| इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल मंगलवार, 07 मई, 2024 को जयनगर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।