Darbhanga News|Jaley News| जाले की युवती अगवा हो गई है। अगवा करने वाला…Muzaffarpur के Gaighat का kidnapper है। जहां…,3 लाख कैश, जेवरात सबकुछ साथ ले गई है अपह्ता युवती। पुलिस जटिल परिस्थिति में है। युवती घर से अगवा तो हुई, लेकिन इसमें प्रेम अगन के एंगिल की पहुंच, सिस्टम के चश्मे उसी तरफ घूम रही, जहां कई मायने निकाले जा रहे।
Darbhanga News|Jaley News| अगवा होने के वक्त आखिर, लाखों कैश और जेवरात ले जाने की क्या जरूरत पड़ी?
आखिर, अगवा होने के वक्त घर से लाखों कैश और जेवरात ले जाने की क्या जरूरत आन पड़ी। अब पिता को अनहोनी की आशंका है। यह स्वभाविक है। जहां, जाले पुलिस अपहरण की एफआईआर दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।
Darbhanga News|Jaley News| मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा गांव के सतीश साह पर एफआईआर
जानकारी के अनुसार, मामला जाले के एक गांव का है। पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। परिजनों ने अपहरण की एफआईआर मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा गांव के रहने वाले मनोहर साह के पुत्र सतीश साह पर दर्ज कराई है।
Darbhanga News|Jaley News| सतीश साह के अलावे चार अन्य भी आरोपी, साजिश…अपहरण को अंजाम
इसमें परिजनों ने कहा है, उनकी बीस साल की बेटी को अगवा कर लिया गया है। इसमें, सतीश साह के अलावे, सतीश के चार भाई संतोष साह, शंभु साह, राजेश साह और मुकेश साह को भी नामजद किया गया है। इन सबने मिलकर अपहरण की साजिश रची और अपहरण को अंजाम दिया।
Darbhanga News|Jaley News| पुत्री के साथ किसी अनहोनी की आशंका, मगर, कई सवाल, तहकीकात की जद में
जानकारी के अनुसार, युवती के पिता ने एफआईआर में इन लोगों पर अपहरण की एफआईआर के साथ आशंका व्यक्त की है कि उनकी पुत्री के साथ किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती है। साथ ही, उन्होंने पुलिस को बताया है कि लड़की अपने घर से तीन लाख रुपए कैश और 60 हजार रुपए मूल्य के सोने का गहना भी लेकर गई है।
Darbhanga News|Jaley News| बस, यहीं से संदेह की सूई घूम गई है। आखिर क्या दबाव था?
बस, यहीं से संदेह की सूई घूम गई है। आखिर क्या दबाव था? घर से इतने कैश और गहने ले जाने के क्या प्रयोजन थे? क्या मामला प्रेम प्रसंग का है? या अपहरण की नीयत है? फिलहाल, जाले पुलिस हर एंगिल से तहकीकात में जुटी है।