आंचल कुमारी। Darbhanga News| Kamtaul News| घर में घुसकर कैश,जेवर की लूट, जानलेवा हमला, तीन जख्मी। जहां, कमतौल में बडकी लाधा में घर में घुसकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, करीब दो लाख के लूटपाट की बड़ी वारदात हुई है।
इस दौरान लाठी, डंडा और लोहे के सामान से जानलेवा हमला भी किया गया। मारपीट की इस वारदात में तीन लोग जख्मी हैं। इसको लेकर लाधा के भरत महतो के पुत्र वीरेंद्र कुमार महतो स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
Darbhanga News| Kamtaul News| जांच प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अभिलाषा कुमारी कर रही हैं
जानकारी के अनुसार, दर्ज एफआईआर की जांच प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अभिलाषा कुमारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जबरन घर में घुसकर मारपीट,जख्मी करने और घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए लूटपाट के आरोप में आठ लोगों को नामजद किया गया है। वहीं, दो दर्जन से अधिक अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है।
Darbhanga News| Kamtaul News| मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे
जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अभिलाषा कुमारी को दिए आवेदन में भरत महतो के पुत्र वीरेंद्र कुमार महतो ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मनीष कुमार और राम सरूप महतो सभी को लेकर आंगन में घुस आए. गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. लाठी, डंडा और लोहे के सामान से मारपीट के कारण तीन लोग जख्मी हो गए।
Darbhanga News| Kamtaul News| महिलाओं के साथ भी मारपीट व दुर्व्यवहार
इसके बाद महिलाओं के साथ भी मारपीट व दुर्व्यवहार किया। घर से एक लोहे का बक्सा लेते चले गए। इसमें पांच हजार नकदी, पचास-साठ हजार के कीमती कपड़े और सवा-डेढ़ लाख के सोने चांदी के जेवरात थे। जाते -जाते हरे पेड़-पौधे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। तीन जख्मी का इलाज जाले रेफ़रल अस्पताल में कराया गया।