सतीश चंद्र झा। Darbhanga News| भेरौना आम बगीचे में शराब तस्करों का नेटवर्क ध्वस्तबेनीपुर एएलटीएफ की टीम ने धरौड़ा एंव मझौड़ा के बीच भेरौना के आम बगीचे में छापेमारी कर देसी शराब के साथ तस्कर और बाइक (A liquor smuggler caught with a bike in Barauli Mango Garden of Darbhanga) को जब्त कर लिया।
Darbhanga News| टीम के पदाधिकारी क्षितिज रंजन ने बताया
टीम के पदाधिकारी क्षितिज रंजन ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। इसमें बहेड़ा निवासी सत्यम कुमार को गिरफ्तार करते हुए बाइक नंबर बीआर 7 सी 9206 पर 24 लीटर देसी शराब पाया गया। जिसे जब्त करते हुए सूची बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए बहेड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया
थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया कि शराब तस्कर बहेड़ा निवासी सत्यम कुमार के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।