दीपक कुमार। मुजफ्फरपुर में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए कुढ़नी प्रखंड के पंचायत अमरख के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जसपाल दाखिल ख़ारिज के नाम पर बीस हजार घूस ले रहा था। सुबह सुबह विशेष निगरानी की टीम ने छापेमारी करते हुए उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं, विशेष निगरानी इकाई ने सीओ अनिल कुमार संतोषी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। दोनों को लेकर टीम पटना चली गई है।
विशेष निगरानी इकाई की टीम से मुजफ्फरपुर के ही मनिहारी के रहने वाले नवीन कुमार चौधरी ने शिकायत की थी कि जसपाल जमीन के दाखिल खारिज के नाम पर घूस मांग रहा है। इसकी शिकायत पर विशेष निगरानी इकाई ने जब जांच की तो मामला सही निकला।
तत्काल पटना की विशेष टीम मुजफ्फरपुर पहुंची। जसपाल को जाल में फंसाया और उसे बीस हजार रुपए रिश्वत लेते दबोचते हुए पटना लेकर चली गई। विशेष निगरानी इकाई ने सीओ अनिल कुमार संतोषी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। दोनों को पटना के निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।