दरभंगा में अब बनेगी केमिकल सोसायटी, चलेंगी रिमेडियल कोचिंग क्लासेस, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री में सर्टिफिकेट कोर्स, ‘मिथिला जर्नल’ फिर से प्रकाशित होगा।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
रिमेडियल क्लास, फार्मास्यूटिकल सर्टिफिकेट कोर्स और जर्नल पुनर्प्रकाशन की भी घोषणा
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के PG रसायन विभाग ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिए कई ऐतिहासिक निर्णय। जहां,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के PG रसायन विभाग ने छात्रों के लिए कई बड़ी पहल की है…दरभंगा, देशज टाइम्स
एलएनएमयू पीजी रसायन विभाग में छात्र हित में लिए गए कई फैसले, बनेगा केमिकल सोसायटी
दरभंगा, देशज टाइम्स | ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) के पीजी रसायन विभाग की विभागीय परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसमें छात्रों के शैक्षणिक उन्नयन और समग्र विकास के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।
सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ विचार-विमर्श
यह बैठक विभागाध्यक्ष सह डीन साइंस प्रो. दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों डॉ. लालमोहन झा, डॉ. कुमुद कुमार झा, डॉ. प्रेम कांत झा, डॉ. अरविंद सुंदर झा और डॉ. समद अंसारी की उपस्थिति रही।
छात्रों के लिए बनेगा केमिकल सोसायटी और रिमेडियल कोचिंग शुरू
प्रो. चौधरी ने बताया कि बैठक में निम्नलिखित फैसले लिए गए हैं। इसमें,छात्रों की आंतरिक गुणवत्ता के परीक्षण और उन्नयन हेतु “केमिकल सोसायटी” का गठन किया जाएगा।कमज़ोर शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए “रिमेडियल कोचिंग क्लास” विभागीय स्तर पर चलाई जाएंगी।
फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्रों को रोजगारोन्मुख शिक्षा देने के उद्देश्य से “फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री” में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा। यह कोर्स गैर-पारंपरिक पाठ्यक्रम के तहत संचालित होगा।
‘मिथिला जर्नल’ का पुनर्प्रकाशन होगा
“मिथिला जर्नल” के पुनर्प्रकाशन का निर्णय लिया गया। एडिटोरियल बोर्ड के पुनर्गठन के लिए विभागाध्यक्ष को अधिकृत किया गया।
अन्य विभागों के साथ समन्वय और शोध कार्यों को मिलेगा नया स्वरूप
प्रो. चौधरी ने बताया कि विभागीय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय कर एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी कराई जाएगी। शोध कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से उन्नत किया जाएगा।
रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग
विभाग में वर्षों से रिक्त पड़े शैक्षणिक पदों पर शीघ्र नियुक्ति हेतु कुलपति को अनुरोध भेजने का निर्णय भी लिया गया।