आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय बाटा चौक स्थित इलाहाबाद बैंक के नीचे मंनत सेल डानियर डिकाट शोरूम का उदघाटन स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने किया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री महासेठ ने कहा कि मधुबनी जिला में भी अब महानगरों की तरह बड़ी-बड़ी कंपनियों के शोरूम खुलने से आम लोगों को आसानी हो रही है। इसके लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था, परंतु अब अपने नगर मे ही हर सहुलियत मिलने लगे हैं। श्री महासेठ ने कहा कि आज मंनत डानियर डिकाट शोरूम का उदघाटन किया है,जो कपड़े के रेस में हर तरह का मेल देख रहे है जो नए युग के लिए अच्छा है। इस अवसर पर दीपक चौधरी विमल, मनोज पुर्वे,राहुल जयसवाल,अमित, प्रवेश ठाकुर,अमित महासेठ,रत्नेश प्रसाद, जीवछ यादव, पप्पू चौरसिया,अशोक यादव, बिटटू यादव,राजेश खर्गा समेत अन्य मौजूद थे।
- Advertisement -




You must be logged in to post a comment.