

दरभंगा। दोनार गुमती से लेकर टिनहीं पुल तक नाला निर्माण को लेकर गांधी नगर कटरहिया, दिलावरपुर मोहल्ला के लोगों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है।
यहां के लोगों ने साफ शब्दों में अल्टीमेटम देते कहा है कि अगर यहां से अवैध बस स्टैंड को नहीं हटाया गया तो कभी भी जनता का गुस्सा (Public Movement) भड़क सकता है।
जानकारी के अनुसार, इसको लेकर साप्ताहिक बैठक कर अवैध बस स्टैंड के मुद्दा को उठाया कहा गया। कहा गया, जब से नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया हैं तब से आम आदमी के चलने तक के लिए रास्ता नहीं बचा हुआ लोग कीचड़नुमा रास्ते से चलने को मजबूर हैं।
ऊपर से ये अवैध बस स्टैंड लोगों को घंटों जाम में फसने को मजबूर कर रखा है। अब लोगों ने खुद से आर पार् की लड़ाई का मन बना लिया हैं। कहा अगर प्रशासन से ये समस्या दूर नहीं होता हैं तो हमलोग खुद इस समस्या को दूर करने के लिए तैयार हैं।
नाला निर्माण कार्य कर रहे एजेंसी को भी इस अवैध बस, ऑटो स्टैंड से काफी दिक्कत का सामना करना पर रहा है। मां- बहन, बच्चा, रोजमर्रा के सामान, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, एम्बुलेंस, दवा, डॉक्टर हर चीज का समस्या हमेसा बना हुआ हुआ रहता हैं।
यह 50-100 लोगों की समस्या नहीं लगभग 20 गांव मोहल्ला के लोगो का सीधा असर इस अवैध बस स्टैंड के कारण हैं रेलवे ओवर ब्रिज नहीं होने से दोनार गुमती पर तो पहले से जाम होता ही हैं।
साथ ही इस स्टैंड ने लोगों की ज़िन्दगी को नर्क में डाल रखा हैं मानो ज़िन्दगी जाम में रुक गयी हो प्रशासन का काम सिर्फ अब चालान काटने का रह गया हैं।
लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नहीं लेकिन अब हमलोग इसके लिए भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं जिसकी चर्चा आपस में इस बैठक में लिया गया हैं जिसके बाद लोगों ने कहा यह समस्या सालो पुरानी हैं।
कई बार हो चुकी कार्रवाई मगर हालात यथावत
कई बार प्रशासन की ओर से इस अवैध बस स्टैंड पर कार्रवाई भी किया गया, लेकिन सही तरीके से कारवाई नहीं करने के कारण दूसरे और तीसरे दिन ही वापस स्टैंड बना दिया जाता हैं।
इससे आम लोग अब परेशान हो गए हैं। प्रशासन से मांग कर रहे हैं की इसका तत्कालीन और स्थायी निदान निकालें। तत्काल नाला निर्माण कार्य को देखते हुए इस अवैध स्टैंड को यहां से हटाया जाए। 4-5 पुलिस कर्मियों की तैनाती स्थल पर किया जाए। इसके स्थाई निदान के लिए स्टैंड का निर्माण किसी दूसरे जगह पर किया जाए साथ नाला निर्माण कार्य में तेजी लाया जाए।
अगर हमारी मांगो पर प्रशासन अभी भी करवाई नहीं करता हैं तो हमलोग खुद से इस अवैध बस ऑटो स्टैंड को यहाँ से उखाड़ फेकने का काम करेंगे।
पदाधिकारियों का घेराव भी करेंगे
सैकड़ो हजारों लोगों के साथ प्रशासनिक स्तर पर बैठे पदाधिकारियों का घेराव भी करेंगे जिसकी पूर्णतः जवाबदेही प्रशासनिक व्यस्था की होगी।
इस मौके पर एमएसयू के अमन सक्सेना, बाबुल राज, विकास चौधरी, चंदन झा, अनुपम कुमार, प्रभात कुमार झा, भुनेश्वर साह, विपुल कुमार, प्रदीप कुमार, किशुन मंडल, रिंकू मंडल, विक्की मंडल, रविकेश कुमार, राकेश राम, अमर दास आदि मौजूद रहे।









You must be logged in to post a comment.