पटना। मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी माने जाने वाले कार्तिकेय सिंह को राजद ने पटना से बिहार विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को पटना एमएलसी सीट के लिए कार्तिकेय सिंह के नाम पर अधिकारिक (Karthikeya Singh will be the MLC candidate) मुहर लगा दी है।
जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पटना जिला के RJD विधायकों और पार्षदों की बैठक हुई। बैठक को लालू प्रसाद ने खुद संबोधित किया।
बैठक में रीतलाल यादव भी पहुंचे थे और अनंत सिंह के खास कार्तिकेय कुमार भी। पटना सीट पर MLC के लिए रीतलाल यादव के भाई और अनंत सिंह के खासम खास कार्तिकेय कुमार की दावेदारी चल रही थी। लेकिन, इस दावेदारी में अनंत सिंह ने बाजी मार ली और उनके खासम खास कार्तिकेय कुमार का टिकट फाइनल हो गया है।
कार्तिकेय के नाम की घोषणा के दौरान लालू प्रसाद ने यहां मौजूद पार्टी नेताओं को साफ कह दिया है यह हमारा सबसे करीबी है। इसको जिताने के लिए जो भी हो, करना है। उन्हें हारना नहीं चाहिए। इस मौके पर लालू प्रसाद के साथ तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, मीसा भारती सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे।