back to top
2 दिसम्बर, 2025

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री आज भोपाल में हैं, जिसे उन्होंने कहा था…’मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं क्योंकि भोपाल के लोग होते हैं होमोसेक्सुअल, पढ़िए कनेक्शन

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री आज भोपाल में हैं। लेकिन उनके भोपाल से ठीक पहले सोशल मीडिया में उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ है। पूरा माजरा जानने से पहले एक चीज आप जान लें, ये वही विवेक रंजन हैं जो एक अभिनेत्री को शूटिंग के दौरान कपड़े उतारकर सबके सामने नाचने को विवश करने की कोशिश की थी। स्वयं मी-टू में फंस चुके हैं। अब पढ़िए पूरी खबर

- Advertisement - Advertisement

 

- Advertisement - Advertisement

इस इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने भोपाली का मतलब होमोसेक्सुअल बताया है। उनके इस बयान ने अब नई बहस को जन्म दे दिया है। वहीं, उनके इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

- Advertisement -

विवेक अग्निहोत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है- विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है।”

यह भी पढ़ें:  Dhurandhar — रणवीर सिंह की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, पहले दिन कमाए करोड़ों

वायरल वीडियो उस समय का है जब विवेक अग्निहोत्री करीब तीन सप्ताह पहले किसी न्यूज चैनल से चर्चा कर रहे थे। उनके इस इंटरव्यू का विवादित हिस्सा गुरुवार रात को वायरल हुआ है। इसमें विवेक अग्निहोत्री कह रहे हैं… ‘मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। क्योंकि, भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है।

किसी भोपाली से पूछिए।
मैं
आपको कभी अकेले में समझाऊंगा। लोग बोलेंगे ये भोपाली हैं, उसका मतलब जनरली होता है कि ये होमोसेक्सुअल हैं। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है।’ विवेक अग्निहोत्री के इंटरव्यू के वायरल होने को उनके भोपाल दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। विवेक अग्निहोत्री एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज भोपाल आए हैं। ऐसे में उन्हें भोपाल के लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

किशनगंज में घूसखोरी का फिल्मी सीन, होटल में ‘डील’ करते सरकारी बाबू को दबोचा

किशनगंज न्यूज़: होटल का बंद कमरा, घूस के रुपये और एक सरकारी कर्मचारी. सब कुछ...

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट: 25 दिसंबर से उड़ान की तैयारी, यात्री ट्रायल सफल

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) 25 दिसंबर 2025 से यात्रियों...

दिल्ली उपचुनाव: शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 51 उम्मीदवार EVM में कैद, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 12 वार्डों के लिए हुए उपचुनाव में रविवार को...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें