बेनीपुर। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमोल मिश्र ने आगामी 7 मई को सभी पेंशन धारियों का जीवन प्रमाणीकरण शत प्रतिशत संपन्न कराने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करने का निर्देश सभी मातहत कर्मियों का दिया है।
उन्होंने पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, कचहरी सचिव एवं किसान सलाहकारों को निर्देशित करते हुए विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा कि घर-घर पहुंच कर सभी पेंशनधारियों को सूचित कर शिविर स्थल पर लाना सुनिश्चित करें जिससे एक भी पेंशन धारी जीवन प्रमाणीकरण से वंचित नहीं रहे।
इसके लिए उन्होंने पंचायत स्तर पर सभी आरटीपीएस काउंटर पर कार्यपालक सहायक की नियुक्ति करते हुए एक विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जिन्हें लाइव लोकेशन आगामी 7 मई को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक करने का निर्देश दिया है। साथ ही विकास मित्र, कचहरी सचिव एवं किसान सलाहकारों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि शत प्रतिशत पेंशन धारियों का जीवन प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जाए।