

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर समेत दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, एक परीक्षार्थी की बाइक चोरी कर भाग रहे चोर ने पुलिस की गश्ती टीम को देख बाइक छोड़कर फरार हो गया। भागने के दौरान पुलिस की गश्ती टीम ने उसे खदेड़कर पकड़ा। विक्की मंडल नामक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई। और, कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
विक्की मंडल नगर थाना क्षेत्र के बोहरा गली दरभंगा टावर चौक निवासी राजा राम मंडल का पुत्र है। इसकी पुष्टि करते हुए विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने इसकी पुष्टि की है।
थानाध्यक्ष श्री झा ने यह भी बताया कि कटहलवाड़ी मोहल्ला में शराब के नशे में धराए विशनपुर थाना क्षेत्र के रूपौली गांव निवासी रवीन्द्र कुमार राय के पुत्र राहुल कुमार और सीतामंढ़ी जिला अन्तर्गत डूमरा थाना क्षेत्र के डूमरा गांव निवासी मनोज कुमार वर्मा के पुत्र आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।








