back to top
6 जुलाई, 2024
spot_img

मधुबनी में दिखा बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का रोमांच, सलोनी, तबरेज, सिमरन, अंबुज, विभा का दिखा दम, बनें विजेता

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें
सलोनी कुमारी और तबरेज ने एकल
सलोनी कुमारी और सिमरन सिंह महिला युगल
अंबुज प्रकाश और विभा मिश्रित युगल के बने विजेता
बिहार बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का दिखा दम

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बीते 16 से 20 अगस्त तक मधुबनी जिला बैडमिंटन संघ की ओर से बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

इसमें मधुबनी, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, दरभंगा, समस्तीपुर, गया, कैमूर, जहानाबाद, बेतिया, भागलपुर, बेगुसराई, खगड़िया, मुंगेर, नालंदा, नवादा, सहरसा और सिवान सहित कुल 22 जिले से करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में पूरे बिहार से तकरीबन 150 से अधिक सीनियर खिलाड़ियों ने पुरुष और महिला एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा में भाग लिया।मधुबनी में दिखा बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का रोमांच, सलोनी, तबरेज, सिमरन, अंबुज, विभा का दिखा दम, बनें विजेतामहिला युगल में पूर्णिया की सलोनी कुमारी और पटना की सिमरन सिंह की टक्कर होगी। नालंदा की अन्नू प्रकाश और पटना की जैनब नजीर से हुई। इसमें पूर्णिया की सलोनी कुमारी और पटना की सिमरन सिंह ने 25 मिनट के मैच में 21-11, 21-09 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

वहीं, मिश्रित युगल में जहानाबाद के अंबुज प्रकाश और पटना की विभा की जोड़ी ने वैशाली के सिद्धार्थ भूषण और बक्सर के आकांक्षा पांडेय की जोड़ी को 66 मिनट के कड़े मुकाबले में 21-16, 19-21, 24-22 से हराकर खिताब अपने नाममधुबनी में दिखा बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का रोमांच, सलोनी, तबरेज, सिमरन, अंबुज, विभा का दिखा दम, बनें विजेता किया। पुरुष एकल के मैच में पटना के तबरेज़ ने पुर्णिया के समीर राज को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-16 से जबकि महिला एकल के मैच में पुर्णिया की सलोनी कुमारी ने बक्सर की आकांक्षा पांडेय को 45 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 25-21 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मुकाबले के अंतिम फाइनल मैच में 3 सेट तक चले मुकाबले में अम्बुज प्रकाश और सिद्धार्थ भूषण की जोड़ी बक्सर अंकित कुमार और रोहित कुमार की जोड़ी ने को 50 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 14-21, 21-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के समापन पर बिहार राज्य खेल प्राधिकार के निदेशक सह सचिव पंकज राज ने कहा कि बिहार में बैडमिंटन के लिये एक हाई परफॉर्मेंस सेंटर बनेगा।

जहां, बैडमिंटन के लिए एक विदेशी और एक भारतीय कोच अपॉइंट किया जाएगा। इन कोच से यहाँ पर बैडमिंटन का स्तर को ऊपर उठाया जाएगा। आज फाइनल में कोई हारा नहीं है, बस जीतते जीतते रह गए हैं। मौके पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि बैडमिंटन और अन्य खेल के बढ़ावा देने का मैं हर संभव प्रयास करूंगा।मधुबनी में दिखा बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का रोमांच, सलोनी, तबरेज, सिमरन, अंबुज, विभा का दिखा दम, बनें विजेता मौके पर बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव के एन जयसवाल ने कहा कि संयुक्त बिहार में मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का यह हॉल उत्तर बिहार का एकमात्र हॉल था जहां स्थापना के 35 वर्षों के दौरान मधुबनी में 32 बार राज्य स्तरीय और 6 बार राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता यहां खेली गई है।

और, यहां के पूर्व सह संस्थापक सचिव हेमेंद्र नारायण ने बहुत अच्छे से यहां बैडमिंटन को आगे बढ़ाया जिसे वर्तमान सचिव सुरेश कुमार बैरोलिया अपनी टीम के साथ बखूबी संभाल रहे हैं। टूर्नामेंट के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन देते हुएमधुबनी में दिखा बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का रोमांच, सलोनी, तबरेज, सिमरन, अंबुज, विभा का दिखा दम, बनें विजेता मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सुरेश कुमार बैरोलिया ने कहा कि मैं यहां आए सभी खिलाड़ी, उनके अभिभावक, जिला प्रसाशन, मुख्य प्रायोजक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अपने सभी प्रायोजक और अपने टीम के सभी लोगो को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन सभी की बदौलत ही हम इस तरह के टूर्नामेंट कर पाएं।

उन्होंने कहा कि मैं अन्य खेल को बढ़ावा देने के लिये भी हरवक्त और हर तरह का प्रयास करूंगा। टूर्नामेंट के मुख्यमधुबनी में दिखा बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का रोमांच, सलोनी, तबरेज, सिमरन, अंबुज, विभा का दिखा दम, बनें विजेता प्रायोजक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अन्य प्रायोजक में यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, रेमंड, मान्यवर, शेषनाथ ज्वैलर्स, इंडेन कम्पोजिट सिलेंडर (इंडियन ऑयल), कालजीत बिल्डर एंड डेवलपर, विलेज फिटनेस जिम का सहयोग प्राप्त हुआ। फाइनल मैच शनिवार 20 अगस्त को 10.30 बजे सुबह से खेला गया।

टूर्नामेंट के रेफरी मिथिलेश कुमार और अन्य अंपायर में अभिषेक कुमार, रिशन कुमारी, आदित्य कुमार, सुशांत सिंह, कृष्णा कुमार और रोहित कुमार थे।

जरूर पढ़ें

Online फॉर्म भरें, अब घर बैठे जुड़ें वोटर लिस्ट से…कोई मतदाता छूटे नहीं…BLO की मेहनत को सलाम – Darbhanga के 3 कर्मियों को मिला...

दरभंगा | भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त श्री संजय कुमार की...

Darbhanga की सड़कों पर रात के अंधेरे में ‘ मौत ‘, तेज़ रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसा

दरभंगा जिला के जाले प्रखंड अंतर्गत अतरबेल-जाले मुख्य सड़क पर महदई चौक के पास...

सांप्रदायिक सौहार्द पर ‘ चोट ‘, Darbhanga — Sitamarhi के अखाड़ों में भिड़ंत, पत्थरबाजी में कई घायल!

दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला गांव में मोहर्रम...

Darbhanga में दरोगा पर चाकू से हमला, हड़कंप, जांघ पर चाकू, बहता रहा खून– फिर भी…’ कर्तव्यनिष्ठ ‘ सर्वोपरि

दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले में मोहर्रम पर्व की रात...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें