

फोटो: बेनीपट्टी थाना परिसर में जब्त शराब के साथ पुनि सह थानाध्यक्ष व अन्य
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसैठ में कार्रवाई कर एक घर से भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बसैठ के ही उमेश राय के रूप में की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर घर में शराब रखकर तस्करी कर रहा है, जहां पुनि सह थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई रामचंद्र प्रसाद और बैद्यनाथ मंडल द्वारा दलबल के साथ बसैठ पहुंच तस्कर के घर में छापेमारी की। जहां 300 एमएल के 800 बोतल दिलवाले नामक सौफी नेपाली देसी शराब बरामद हुई।
शराब बरामद होते ही पुलिस ने तस्कर को दबोच लिया और थाने लायी। इस बाबत पूछे जाने पर पुनि सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि तस्कर नेपाल से शराब की खेप तस्करी के लिए लाया ही था। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही कार्रवाई कर तस्कर के मनसूबे पर पानी फेर दिया है। पुनि सह एसएचओ ने बताया कि तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।








