back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

दरभंगा पुलिस की बड़ी सफलता…लूट, डकैती, हत्या के दो अपराधी पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटी बाइक के साथ गिरफ्तार, SSP Avkash Kumar ने कहा, पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा पुलिस ने लूट डकैती एवं हत्याकांड से जुड़े दो अपराधियों को लूटी गई मोटरसाइकिल के अलावे दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं लूटी गई अन्य सामानों को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है।

यह खुलासा एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। दरअसल दस सितंबर की रात स्टेट बैंक के उपदरभंगा पुलिस की बड़ी सफलता...लूट, डकैती, हत्या के दो अपराधी पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटी बाइक के साथ गिरफ्तार, SSP Avkash Kumar ने कहा, पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित प्रबंधक स्व शत्रुघ्न ठाकुर के पुत्र नवीन कुमार त्रिवेणीगंज से समस्तीपुर जा रहे थे। शोभन एकमी सड़क पर रात के सवा नौ बजे के करीब एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश उन्हें आगे से घेर कर पिस्टल दिखाते हुए रोक दिया।

नवीन का अपाची मोटरसाइकिल (बीआर 06जेड -8886),मोबाइल जिसमें विभागीय सिम नंबर,बेंक आईडी कार्ड, डेविड कार्ड, पर्स, पिट्ठू बैग, पीले एवं नीले आधार कार्ड समेत अन्य सामान अपराधी लूट लिये थे। दरभंगा पुलिस की बड़ी सफलता...लूट, डकैती, हत्या के दो अपराधी पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटी बाइक के साथ गिरफ्तार, SSP Avkash Kumar ने कहा, पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानितइस बाबत सिमरी थाना में बैंक कर्मी नवीन के बयान पर 172/22दर्ज किया गया था।एसएसपी श्री कुमार ने कहा कि इस मामले की सूचना मिलने पर एसडीपीओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी आपराधिक घटना हो रही थी। इस कारण पुलिस टीम के सदस्यों ने बेहतर काम करने की कोशिश कर रही थी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

इसी दौरान 12 सितंबर को साढ़े चार बजे के करीब एकमी बाईपास रोड स्थित लक्ष्मण यादव के होटल में छापेमारी के दौरान बिरोल थाना क्षेत्र के साहो पड़री निवासी एवं वर्तमान में बलभद्र पुर निवासी गंगा झा के पुत्र अपराधकर्मी विराट झा उर्फ विराज उर्फ अभिनव झा एवं न्यू बलभद्रपुर निवासी राहुल चौधरी के पुत्र सिद्धू ज्ञानू को पुलिस ने धर दबोचा।

यही नहीं, आग्नेयास्त्र गोली के साथ लूटी गई मोटरसाइकिल के अलावे सभी सामान बरामद हो गई। एसएसपी श्री कुमार ने कहा कि पकड़े गये शातिर अभिनव ने दो अन्य का नाम भी बताया हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही हैं। गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी विराट झा उर्फ विराज उर्फ अभिनव झा के विरुद्ध कुल 16मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं जो आपराधिक इतिहास के लिये काफी हैं।

सिमरी थाना में 81/22,119/21,104/21,121/21 विशनपुर थाना में 56/22,60/22 लहेरियासराय थाना मेंदरभंगा पुलिस की बड़ी सफलता...लूट, डकैती, हत्या के दो अपराधी पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटी बाइक के साथ गिरफ्तार, SSP Avkash Kumar ने कहा, पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित 353/20,354/20,52/18,55/18,56/18 224/22,353/20 हायाघाट थाने में 125/22सदर थाना में 139/ 21, 175/21 बहादुरपुर थाना में 256/21 आदि कई मामले को लेकर एसएसपी ने संलिप्ता बतायी। एसएसपी ने कहा कि अन्य आरोपी के विरुद्ध आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि तकनीकी सेल के पुलिस कर्मियों के अलावे टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें