दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर निवासी दीपक कुमार सिंह की अपराधियों ने हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दीपक अमोल पार्लर में ड्राइवर की नौकरी करता था। परिजनों के मुताबिक वह किसी बराती में गया था। आज सोमवार की सुबह उसकी संदेहास्पद स्थिति में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी गिदरगंज में लाश मिली। लाश के बगल में ही एक बाइक भी पुलिस को मिली है। पुलिस ने लाश को जब्त कर डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि बाइक में कहीं भी कोई खरोंच तक नहीं है। परिजनों की मानें तो पीने-पिलाने का भी दौर हत्या से पहले चला था। बारात में कहां क्या हुआ पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि युवक नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर का दीपक कुमार सिंह है। वह नगर थाना क्षेत्र में ही चल रहे अमोल पार्लर में ड्राइवर का कार्य करता था। एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है। जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एकमी गिदारगंज में बांध के किनारे उसकी लाश मिली थी। उसके पास ही पल्सर मोटरसाइकिल संख्या बीआर 07 एसी 8768 भी लगी हुई थी। बताया जाता है कि वह किसी बारात में गया था। रात में उसकी परिजनों से भी बात हुई है।
इधर, परीक्षार्थी की बाइक चोरी
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। परीक्षा देने गए परीक्षार्थी की बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में एक एफआईआर लहेरियासराय थाना में दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि लालपुर शिवराम के तिलक यादव के पुत्र अजय कुमार केएस कॉलेज में एसएससी का परीक्षा देने गया था। जब वह परीक्षा देकर बाहर निकला तो मोटरसाइकिल गायब था। जिसका नंबर बीआर 33 के 6384 है।
You must be logged in to post a comment.