छपरा से बड़ी खबर है जहां, शहर के किसी बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान में डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोच कर एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर दिया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
लूट एवं डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार पांचों अपराधियों में छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर मोहल्ला के साजन बासफोड़ उर्फ गोरे, साबिर अली, करीम चक आजाद रोड निवासी पीयूष चौधरी, मौना महारानी स्थान के धर्मेंद्र कुमार एवं कटहरी बाग के प्रदीप कुमार शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 देसी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 02 मोबाइल एवं 01 चाकू को बरामद किया गया है।
सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि नगर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि साजन बासफोड़ उर्फ गोरे अपने साथियों के साथ नगर थाना क्षेत्र स्थित एक कमरे में लूट एवं डकैती का योजना बना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर पांच अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। जिनके पास से 01 देसी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 02 मोबाइल एवं 01 चाकू को बरामद किया गया। इस संबंध में नगर थाना में एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।