अप्रैल,29,2024
spot_img

Bihar News | Grand Alliance Rally | ये मोदी क्या है मोदी…तुमको क्यों संतान नहीं है?….बिहार नर्व सेंटर है…जब मिलते हैं… बड़े-बड़े तख़्त हिल जाते हैं!

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img

Bihar News | Grand Alliance Rally | ये मोदी क्या है मोदी…तुमको क्यों संतान नहीं है?….बिहार नर्व सेंटर है…जब मिलते हैं… बड़े-बड़े तख़्त हिल जाते हैं! जहां कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सीपीआई नेता डी राजा,सीपीआई एमएल के वरिष्ठ नेता दीपंकर भट्टाचार्य, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पटना के गांधी मैदान में सीधा केंद्र और मोदी के गारंटी को लपेटे में लिया। मोदी से कई सवाल पूछे। बिहार को नर्व सेंटर बताया। राहुल ने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है वो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकि प्रदेशों में जाता है। यह बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है। वहीं, लालू प्रसाद ने कहा, ये मोदी क्या है मोदी? पढ़िए पूरी खबर

Bihar News | Grand Alliance Rally | राहुल ने कहा, मैं पूछ रहा हूं कि भारत के कितने मजदूरों का कर्जा माफ किया

राहुल ने कहा, मैं पूछ रहा हूं कि भारत के कितने मजदूरों का कर्जा माफ किया। सबसे अधिक बेरोजगारी हिंदुस्तान में है। क्योंकि भाजपा ने स्मॉल मीडियम इंडस्ट्री नष्ट कर दिया है। नोटबंदी के बाद जीएसटी लागू कर सबका काम बंद कर दिया। जहां भी देखो बड़े उद्योगपतियों की मोनोपॉली बन रही है। एक ही उद्योगपति के पास पोर्ट, एयरपोर्ट सब थमा दिया।

Bihar News | Grand Alliance Rally | राहुल ने कहा, पिछड़ी जाति की आबादी 50 प्रतिशत है।

पिछड़ी जाति की आबादी 50 प्रतिशत है। दलितों की 15 फीसदी आबादी है। आदिवासियों की 8 प्रतिशत आबादी है। इस 73 प्रतिशत में से कोई भी बड़े कंपनियों, मीडिया मालिकों, पत्रकारों, अस्पताल मालिकों, स्कूल-कॉलेज मालिकों में कोई नहीं

मिलेगा। हिंदुस्तान को 90 ब्यूरोक्रेट चलाते हैं लेकिन वहां तीन दलित और 1 आदिवासी मिलेगा। पहले पब्लिक सेक्टर में गरीबों को रोजगार मिल जाता था। लेकिन मोदी सरकार ने सब खत्म कर दिया।

Bihar News | Grand Alliance Rally | राहुल ने कहा, अग्निवीर शहीद होगा, उसे कैंटीन तक नहीं मिलेगा। पेंशन भी नहीं मिलेगा।

अग्निवीर शहीद होगा, उसे कैंटीन तक नहीं मिलेगा। पेंशन भी नहीं मिलेगा। हमारे जवानों को बिना तैयारी के बॉर्डर पर लड़ने भेजना चाहते हैं।भाजपा के लोगों को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। हम देश के लिए लड़ने मरने को तैयार हैं। भाजपा हटाएंगे, इंडिया की सरकार बनाएंगे।

Bihar News | Grand Alliance Rally | अखिलेश यादव ने कहा, जोशीले नौजवान मिल जाते हैं…

वहीं, सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के विपक्ष का बड़ा चेहरा अखिलेश यादव ने मंच से ही लिखा…जब जोशीले नौजवान मिल जाते हैं तो बड़े-बड़े तख़्त हिल जाते हैं!

Bihar News | Grand Alliance Rally | लालू प्रसाद ने कहा, ये मोदी क्या है मोदी? केश-दाढ़ी छिलवाता है।

वहीं, लालू प्रसाद ने कहा, ये मोदी क्या है मोदी? मोदी कोई चीज है? ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करता है? तुम बताओ न कि तुमको क्यों संतान नहीं है? तुम्हारे पास परिवार नहीं है और तुम हिंदू भी नहीं हो। तुम्हारी माताजी का जब देहावसान हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में केश-दाढ़ी छिलवाता है। तुम क्यों नहीं छिलवाए, बताओ। देश भर में नफरत फैला रहे हो।

Bihar News | Grand Alliance Rally | लालू प्रसाद ने कहा, नीतीश कुमार जी को हमने कोई गालीगलौज नहीं दिया

राम-रहीम के बंदों में अलगाव कर रहे हो। भगवान में प्राण प्रतिष्ठा करा रहे हो। बिना प्राण प्रतिष्ठा के भगवान जी थे। नीतीश कुमार जी को हमने कोई गालीगलौज नहीं दिया। वो पहली बार यहां से निकले थे तो गाली नहीं दिया बस यही कहा कि पलटूराम है।

Bihar News | Grand Alliance Rally | लालू प्रसाद ने कहा, नीतीश नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए।

नहीं पलटना चाहिए था। लेकिन दुबारा हमसे और तेजस्वी से गलती हुआ। नीतीश नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए। नीतीश को शर्म नहीं आती है क्या कि उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। इधर नीतीश का शरीर भी नहीं काम कर रहा है। गांधी मैदान में जुटान देखकर पता नहीं नीतीश को और कौन बीमारी पैदा ले लेगा।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Gaighat Crime News| गायघाट में युवक की गला रेतकर हत्या

Bihar News | Grand Alliance Rally | सीपीआई नेता डी राजा ने कहा, उनकी गारंटी या जुमला

सीपीआई नेता डी राजा ने बीजेपी की योजनाओं और गारंटी को गिनवाते हुए उनपर जमकर हमला बोला। कहा, कल मोदी ने आकर कहा सब मोदी की गारंटी है, क्या है मोदी की गारंटी है, क्या है उनकी गारंटी या जुमला है उनकी गारंटी। किसी को मिला उनकी गारंटी के 15 लाख, 2 करोड़ रोजगार।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News |Kusheshwarsthan News| नहीं जाएंगें 5Km दूर Vote डालने...सुन लीजिए... कुशेश्वरस्थान के नवटोलिया का....एलान है, करेंगे... Vote Boycott

Bihar News | Grand Alliance Rally | मैं पूछ रहा आपके साथ है मोदी, गरीब, किसान, नौजवान के साथ है मोदी, नहीं न

सबका साथ सबका विकास, मैं पूछ रहा आपके साथ है मोदी, गरीब, किसान, नौजवान के साथ है मोदी, नहीं न। वह पूंजीवादी, अडानी, अंबानी के साथ है। केंद्र की सरकार बीजेपी नहीं आरएसएस की सरकार है, फासिस्ट सरकार है हमारे संविधान के लिए खतरा है,

लोकतंत्र मर रहा है, ये धर्मवादी सरकार है जो देश का दुश्मन है,संविधान का दुश्मन है, इंडिया हमारा देश है हमें इसे बचाना है, यह देश बीजेपी या आरएसएस का नहीं है बीजेपी हटाओ देश बचाओ, सबको मिल कर बीजेपी को भगाना है और देश को बचाना है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Biraul News| लाश से रिसते खून...धाव ताजा है...अस्मत की खेती में पड़ी अनजान

Bihar News | Grand Alliance Rally | दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि 50 साल पहले जयप्रकाश नारायण ने कहा था…

सीपीआई एमएल के वरिष्ठ नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि 50 साल पहले इसी गांधी मैदान से एक नेता (जय प्रकाश नारायण) ने कहा था, भावी इतिहास हमारा है’, ‘सिंहासन खाली करो, बिहार की जनता आ रही है’। पिछले 10 साल से जो पार्टी देश को बर्बाद कर रही है ,उसके नाम में ‘जनता’ तो है, लेकिन सिर्फ नाममात्र के लिए ही है।

जनता से इस पार्टी का कोई सरोकार नहीं है।  बल्कि इस पार्टी की एक ही चाहत है, और वो है सिर्फ और सिर्फ ‘सत्ता’। किसान दिल्ली में अपनी मांग लिए दिल्ली के बॉर्डर पर खडी है। अदानी अम्बानी का तो स्वागत है, लेकिन किसानो के लिए बैरिकेड लगाती है, उनपर आंसू गैस और लाठियों से हमले कराती है। लेकिन इनका स्वागत नहीं कर सकती, स्वागत तो दूर की बात इन्हें प्रवेश करने ताकि से रोक देती है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें