Madhubani News | Jhanjharpur जानकी मंदिर…हाथों में मेहंदी, दिल में जीत की तमन्ना जहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान जीविका दीदीओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही, स्वीप कार्यक्रम के तहत बीडीओ अभिलाषा पाठक के नेतृत्व में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं ने अपना आकार लिया।
Madhubani News | मेहंदी, संगीत और म्यूजिकल कुर्सी प्रतियोगिता ने मनमोहा
झंझारपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीविका कार्यालय झंझारपुर की ओर से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान (स्वीप) के तहत प्रखंड के नरुआर गांव स्थित जानकी मंदिर परिसर में 17 पंचायत के जीविका दीदीओं के बीच मेहंदी, संगीत व म्यूजिकल कुर्सी प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
Madhubani News | दीदी ने ठाना, है जीविका को बढ़ाना
इस आयोजन में जीविका दीदीओं ने बढ़ चढ़कर भाग ली। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ अभिलाषा पाठक, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं जीविका दीदियों की ओर से संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
Madhubani News | बीडीओ अभिलाषा पाठक ने कहा
इस दौरान सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ अभिलाषा पाठक की ओर से जीविका दीदीओं को मतदान के महत्व को विस्तार से समझाया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी हम सबकी जिम्मेदारी है।
Madhubani News | बीडीओ अभिलाषा पाठक ने भी रचाई हाथों में मेंहदी
प्रखंड अंतर्गत न्यूनतम मतदान केंद्र वाले चिन्हित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मतदान को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान गांव के वार्ड नंबर तेरह में जीविका दीदीओं की ओर से हाथों में मेहंदी लगाकर एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर बीडीओ सुश्री पाठक ने भी हाथों में मेंहदी रचाई।
Madhubani News | जिसने किया बेहतर, हुईं पुरस्कृत
मेहंदी प्रतियोगिता में स्वीटी कुमारी प्रथम, निशा बिहारी द्वितीय, सरिता देवी तृतीय स्थान प्राप्त की। संगीत प्रतियोगिता में निशा बिहारी प्रथम, शांति देवी द्वितीय, मंजू देवी तृतीय स्थान प्राप्त की। म्यूजिकल कुर्सी प्रतियोगिता में चंद्रकला देवी विजेता हुई। बेहतर प्रदर्शन करने वाली जीविका दीदीओं को बीडीओ सुश्री पाठक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Madhubani News | इनकी थी मौजूदगी
इस मौके पर बीडीओ अभिलाषा पाठक के अलावा जीविका के बीपीएम, सीसी प्रभात कुमार, नरेश कुमार, निशा बिहारी, गोलोक बिहारी, राघव कुमार, स्वीटी कुमारी, दुलारी देवी, दुर्गा देवी, रीता देवी सहित अन्य जीविका दीदी मौजूद थीं।