Bihar Politics | MLA Gopal Mandal | बिहार में राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी…ये फ्लोर टेस्ट…साल 2025 और आज की पॉलिटिक्स…बिहार में राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी…वाह रे पॉलिटिक्स…। इसे यूं कहें, बिहार में जनता दल यूनाइटेड के अंदर खटपट है क्या? राम की शरण में जदयू, क्या गोपाल नामक घी का दीया जला पाएंगीं। कहीं कोई लगाम है। नहीं ना तो यही होगा…जो आगे की खबर में है….
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | विधायक ही ताल ठोक रहे। कह रहे, सीएम नीतीश की यह अंतिम पारी
विधायक ही ताल ठोक रहे। कह रहे, सीएम नीतीश की यह अंतिम पारी। 2025 में वह सीएम नहीं बनेंगे। क्योंकि गोपाल मंडल का हाथ उनपर नहीं रहेगा। जिनपर गोपाल मंडल हाथ रखेंगे उसी के सिर ताज सजेगा। अब ऐसे में जदयू के अंदर बवाल वाली नौबत आ गई है।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है…
सीएम नीतीश कुमार के खास तेजस्वी को पूरी तरह आशीर्वाद के मूड में हैं। जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने इससे पहले कहा था, अगर कोई उन्हें रिश्वत की पेशकश करता है, तो उन्हें रिश्वत लेने में कोई झिझक नहीं होगी। नौकरी के बदले जमीन मामले में RJD सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ ED की कार्रवाई पर उन्होंने जमकर लालू परिवार का साथ देते दिखे।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | 16 सीटें, बड़े फंसानें, जीतेंगे मगर, हराने के बाद…अबकी बार तुरूप का पत्ता…
ऐसे में, बिहार में अभी राजनीतिक हलचल तेज ही हो रही। यह खत्म नहीं होने वाली। तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार को कमजोर करने का खासा प्लान अलग राह पर है। इंडिया गठबंधन से जेडीयू से अलग होने के चलते तेजस्वी यादव के पास लोकसभा की 16 तुरूप का एक्का वाली सीटें हैं, इसपर नीतीश को पछाड़ मारने के लिए इन सोलह सीटों पर ठीक वैसा ही खेला होगा।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | पिछली बार उसने इसबार करेंगे ये, प्लानिंग तैयार है…खैर…
जैसा बीजेपी ने पिछले चुनाव में जदयू के लिए चिराग को आगे कर खेला था, जिसके लिए नीतीश बीजेपी से अलग हुए थे। ऐसा ही कुछ खेला, इसबार तेजस्वी की चाल में शामिल है जहां नीतीश कुमार को कमजोर करने की पूरी प्लानिंग तैयार हो रही। खैर, अभी बात गोपाल मंडल की…
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | हमें मंत्री नहीं बनना। अब इतना कम समय के लिए बनकर क्या करेंगे
भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि हम मंत्री बनबे नहीं करेंगे, मंत्री बनना वाहियात बात होती है, हम एमपी बनेंगे। गोपाल मंडल ने कहा कि हमें मंत्री नहीं बनना। अब इतना कम समय के लिए बनकर क्या करेंगे, अब हमको सांसद बनना है।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | लेकिन कुर्सी मिलेगा तब ना दिखाएंगे, चांस तो मिले। मेरा इलाका ही राड़ वाला है…,
हमको मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री सोचते हैं कि ये लाठी और डंडा चलाता है, इसको मंत्री बनाकर क्या करेंगे.. लेकिन ऐसी बात नहीं है। मैं पढ़ा लिखा हूं, मेरा दिमाग आईएएस और आईपीएस वाला है। लेकिन कुर्सी मिलेगा तब ना दिखाएंगे, चांस तो मिले। मेरा इलाका ही राड़ वाला है, नहीं गाली गलौज करेंगे तो सब ठीक-ठाक नहीं रहेगा।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | 2025 के चुनाव में नीतीश सीएम नहीं बनेंगे
इस बीच नई सरकार बनने के बाद भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि अब वह सीधे सांसद बनेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपरोक्ष रूप से नीतीश कुमार पर बड़ा हमला भी बोला। कहा, अगले चुनाव का दावा किया। कहा, 2025 के चुनाव में नीतीश सीएम नहीं बनेंगे।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | चर्चा अभी खुद की, सीएम की नहीं…बस दो तीन नाम…जिसपर है नजर
हालांकि अगला सीएम कौन बनेगा इसके बारे में उन्होंने किसी के नाम की चर्चा नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने खुद को लेकर दावा किया है कि जिस राजनेता पर मेरा हाथ होता है, उसकी जीत पक्की होती है। इस दौरान गोपाल मंडल ने दो-तीन नाम गिनाते हुए कहा कि जिस पर मेरी नजर पड़ जाती है वह अपने क्षेत्र में भारी बहुमत से लीड करता है। इस दौरान गोपाल मंडल ने शकुनी चौधरी, रेणु सिंह, शाहनबाज हुसैन जैसे नेता को विधायक और सांसद बनाने का दावा किया।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | दावा तो कोई भी कर सकता है, दावा करने में कहां कोई समस्या है
गोपाल मंडल ने आगे कहा कि वे लोकसभा चुनाव में तीन लाख वोटों के साथ लीड करेंगे। और जीतेंगे भी। इसके आलावा राजद के बिहार में सरकार बनाने के दावों को लेकर कहा कि-दावा तो कोई भी कर सकता है, दावा करने में कहां कोई समस्या है। लेकिन, जदयू एकजुट है। इसमें कोई तोड़ नहीं होने वाला है।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | मेरे सामने उनका कोई वजूद नहीं है
जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा पर उन्होंने बड़ा आरोप लगाय है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे साथ अजीत शर्मा का कोई वजूद नहीं है। अजीत शर्मा पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, वे पैसे के दम पर चुनाव जीतते हैं और मेरे सामने उनका कोई वजूद नहीं है।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | मेरा हाथ जिस राजनेता पर पड़ जाता है वह अपने क्षेत्र में विजयी होता है चाहे…
गोपाल मंडल ने कहा, “मेरा हाथ जिस राजनेता पर पड़ जाता है वह अपने क्षेत्र में विजयी होता है। चाहे वर्तमान सांसद अजय मंडल हों, शकुनी चौधरी हों, खगड़िया की रेनू सिंह हों। जिस पर मेरी नजर पड़ जाती है वह अपने क्षेत्र में भारी बहुमत से लीड करता है.” मंडल कहते हैं कि अभी तक भागलपुर के जो भी सांसद चुने गए हैं, उन्हें जिताने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | सीएम से की थी बात, पीएम से की थी बात तब जाकर मिला था टिकट
श्री मंडल ने शाहनवाज हुसैन को लेकर भी दावा किया कि पहले शाहनवाज हुसैन ने जो चुनाव लड़ा था, उसमें मैंने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी सिफारिश की थी और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनके बारे में कहा था तब जाकर शाहनवाज हुसैन को टिकट मिला और वह चुनाव लड़े थे।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Politics | इसी टर्म तक वे सीएम रहेंगे…इशारों-इशारों में हर दल…दल-दल…किसी भी दल…फ्लोर टेस्ट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर मंडल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की उम्र अब समाप्त होने वाली है। इसी टर्म तक वे सीएम रहेंगे। गोपाल मंडल ने इशारों इशारों में ये भी दावा किया कि आने वाले समय में फ्लोर टेस्ट होगा। उसमें कोई विधायक किसी भी दल में जा सकते हैं।
[the_ad id=”117113″]


