पुलिस के अनुसार, यह आईपीएल मैच का सट्टेबाज करने वाले एक बड़ा गैंग है जिसके खुलासे से कई जानकारी (Bihar’s IPL match bookie gang arrested, many items including cash recovered) मिलेंगी।
जानकारी के अनुसार,आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी जोरों पर रहती है। मैच के दौरान युवा जहां-तहां बैठकर सट्टेबाजी करते नजर आते हैं। इधर, बिहार के अन्य जिलों में भी युवा सट्टेबाजी करते देखे जाते हैं। पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करती है।
जानकारी के अनुसार, गैंग के पास से साढ़े चार लाख रुपया से अधिक नकदी, कई मोबाइल, लैपटॉप, टैब बरामद हुआ है। कटिहार में आईपीएल पर बड़े पैमाने पर सट्टा लगाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की और नकदी के साथ चारों को गिरफ्तार किया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
ये सभी युवक आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी किया करते थे। इस दौरान पुलिस ने कैश, लैपटॉप, टैब और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। शहर के इलाही मोहल्ले से दो, डेहरिया और आगरा चौक से एक-एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।