Madhubani News| Mithila Haat News| ईद पर दोस्तों संग मिथिला हाट घूमने आया, Sprite के विवाद में Mobile से दोस्त ने सिर फोड़ दिया जहां स्प्राइट को लेकर दो दोस्तों में बड़ा विवाद हो गया है। बताया जाता है सभी ईद के मौके पर मिथिला हाट घूमने आए थे। इसी दौरान विवाद के फसाद में सिर फटने के बाद युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। तहकीकात चल रही है।
[the_ad id=”116701″]
Madhubani News | Mithila Haat News| दोस्तों में स्प्राइट को लेकर विवाद
झंझारपुर मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो के अनुसार, ईद के मौके पर मिथिला हाट घूमने आए दोस्तों में स्प्राइट को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतनी आगे बढ़ गई कि आक्रोश में आकर युवक ने मोबाइल से सिर फोड़ दिया। घायल युवक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदैई द्वारम गांव निवासी मो. मुस्तकीम के पुत्र मो. सद्दाम के रूप में हुई है।
[the_ad id=”116701″]
Madhubani News | Mithila Haat News| ड़रिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया
घायल अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गहन चिकित्सा की गई।वहीं इस घटना के बाबत जब अड़रिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक मेरे पास कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुई? क्यों हुई? यह जांच का विषय है।
[the_ad id=”116701″]


