back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड का दोहरीकरण कार्य पूरा, इंटरलॉकिंग के लिए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, कई रूट बदले

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिहार के लिए महत्वपूर्ण 71 किलोमीटर लंबे बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इंटरलॉकिंग के बाद जल्द ही सीआरएस इंस्पेक्शन होगा तथा दोहरे रेललाइन पर परिचालन शुरू हो जाएगा।

इस परियोजना के तहत हाजीपुर-चकमकरंद-अक्षवटराय नगर खंड पर परिचालन बहाली के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 24 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने
बताया कि सोनपुर मंडल के बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड दोहरीकरण के अंतिम भाग के रूप में हाजीपुर-चकमकरंद-अक्षयवटराय नगर के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है। परिचालन बहाली के पूर्व सिगनल, ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित सभी तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए 21 से 23 मार्च तक प्री-एनआई एवं 24 मार्च को एनआई कार्य किया जाना है।

इस अवधि में उक्त रेलखंड से गुजरने वाली मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। गाड़ी संख्या 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल, 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल, 15549 एवं 15550 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस तथा 05519 एवं 05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली स्पेशल का परिचालन 24 मार्च को रद्द रहेगा।

05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू स्पेशल 24 मार्च को पाटलीपुत्र और मुजफ्फरपुर के बीच रद्द रहेगा। 23 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 20502 आनंद विहार टर्मिनल-अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते, नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियाहवा-कपरपुरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते तथा नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा।

जबकि, 24 मार्च को पाटलीपुत्र से खुलने वाली 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस पाटलीपुत्र-मोकामा-न्यू बरौनी तथा बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परमानन्दपुर-पाटलीपुत्र-मोकामा के रास्ते किया जाएगा।

इसके साथ ही 24 मार्च को पटना से प्रस्थान करने वाली 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर का समापन हाजीपुर में होगा तथा यहीं से पटना के लिए प्रस्थान करेगी। 24 मार्च को नरकटियागंज से प्रस्थान करने वाली 15202 नरकटियागंज-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का समापन भगवानपुर में होगा तथा भगवानपुर से ही नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी।

24 मार्च को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस का समापन मुजफ्फरपुर में होगा तथा मुजफ्फरपुर से ही रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी। 24 मार्च को सोनपुर से प्रस्थान करने वाली 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर सोनपुर से दो घंटा देर से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा इस रूट की 10 रेलगाड़ी नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

करीब 678.54 करोड़ की लागत से बछवाड़ा-हाजीपुर दोहरीकरण परियोजना की स्वीकृति 2015-16 में दी गई तथा 12 अप्रैल 2016 को तात्कालीन रेल राज्य मंत्री (वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल) मनोज सिन्हा ने इस रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास किया था।

मार्च 2022 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य था, उसके बाद सीआरएस का अंतिम निरीक्षण होते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस रेलखंड के दोहरीकरण हो जाने से एक ओर हाजीपुर-बरौनी भाया मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड पर ट्रेनों का दबाव कम होगा, वहीं ट्रेन की रफ्तार में वृद्धि होगी।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें