बिहार में Corona ने एकबार फिर अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। रोहतास में एक 10 वर्षीय लड़की की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है।
कारण, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इनमें से दो पटना के हैं। एक व्यक्ति असम और दूसरा कर्नाटक से आया था। तीसरा गोपालगंज का है। वह ओमिक्रोन के सब वैरिएंट का (Corona is spreading in Bihar, 10 year old girl found positive) मरीज है। उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
सबसे अहम यह है कि कोरोना संक्रमण काल के बाद 15 जिलों में आरटी-पीसीआर जांच के लिए उपयोग में लाए जाने वाला वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीआर) खत्म हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की समीक्षा बैठक में वीटीआर की कमी की जानकारी मिली। इसके बाद विभाग ने 48 हजार वीटीआर का आवंटन जिलों को किया है, ताकि जांच में तेजी आए।
अधिकारियों के मुताबिक अरवल, मधेपुरा, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, कैमूर, कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, नवादा, रोहतास, सहरसा, सारण, शिवहर और सीवान में वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया किट (Viral Transport Media Kit) खत्म था। वीटीआर किट से रोगियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच की जाती है। विभाग द्वारा अरवल जिले को एक हजार, औरंगाबाद को दो हजार, बक्सर को एक हजार, बांका को एक हजार, दरभंगा को
दो हजार, पश्चिम चंपारण को दो हजार, गया को तीन हजार, जहानाबाद को एक हजार, कैमूर को दो हजार, गोपालगंज को एक हजार, कटिहार को दो हजार, किशनगंज को दो हजार, नालंदा को दो हजार, नवादा को दो हजार, मधेपुरा को दो हजार, मुंगेर को दो
हजार, पटना को तीन हजार, रोहतास को तीन हजार, सारण को दो हजार, शिवहर को एक हजार, सहरसा को दो हजार, समस्तीपुर को दो हजार, और सीवान को दो हजार वीटीएम का आवंटन किया गया है।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोहतास की बच्ची को बुखार एवं खांसी की शिकायत थी। निजी मेडिकल कॉलेज में उसकी जांच कराई गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गई। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह का कहना है कि बच्ची का उपचार जारी है। राज्य में सोमवार को पांच हजार लोगों की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुखार और खांसी की शिकायत के बाद बच्ची का कोरोना टेस्ट कराया गया था। बच्ची का इलाज चल रहा है उसकी तबीयत अब ठीक है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सारे राज्य में 5000 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। इसी टेस्ट में रोहतास की बच्ची की कोरोना संक्रमित मिली है। आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।