Darbhanga DeshajTimes.Com Report| श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने बुधवार को तीन बाल श्रमिक को मुक्त कराते हुए बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बेनीपुर अनुमंडल में की गई है जहां विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान दल को तीन बाल श्रमिक मिले, जिन्हें मुक्त कराते हुए अब दल आगे की (3 child laborers freed in Alinagar, Darbhanga) कार्रवाई में जुट गया है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
लगातार धावा दल का मुहिम दिखा रहा रंग
दरभंगा धावा दल की लगातार यह मुहिम काफी सार्थक दिख रहा है जहां लगातार जिले के विभिन्न कोने में दुकानों और गैरेजों से बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जा रहा है। देशज टाइम्स इस अभियान की तहे दिल से सराहना करता है। पढ़िए आज कहां-कहां पहुंचा धावा दल, पूरी खबर
बेनीपुर अनुमंडल में चला अभियान
जानकारी के अनुसार, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया गया कि बेनीपुर-सह-प्रभारी अलीनगर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशोर कुमार झा के नेतृत्व में बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत अलीनगर प्रखंड के विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में धावा दल की टीम की ओर से सघन जांच अभियान चलाया गया।
गैरेज और बाइक वर्कशॉप में मिले श्रमिक
सघन जांच अभियान के दौरान धावा दल की टीम की ओर से मनोज मोटर गैराज स्टाइल चौक, अदलोआम अलीनगर से दो बाल श्रमिक तथा पकड़ी चौक अलीनगर के माजिद मोटरसाइकिल वर्कशॉप से 01 बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया।
श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया
श्रम अधीक्षक ने बताया कि विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, दरभंगा के समक्ष उपस्थापित कर निर्देशानुसार उन्हें बाल गृह में रखा गया है एवं बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम,1986 के तहत नियोजक के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
बेनीपुर अनुमंडल में चला अभियान
उन्होंने कहा कि धावा दल की टीम ने लोहिया चौक से अलीनगर प्रखंड स्थित सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान में सघन जांच किया गया तथा सभी नियोजकों से किसी भी बाल श्रमिक को नियोजित नहीं करने के लिए एक शपथ पत्र भरवाया गया।
प्रत्येक सप्ताह चल रहा अभियान
जानकारी के अनुसार, धावा दल नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह में दरभंगा शहर के साथ-साथ सभी अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में सघन जांच अभियान संचालित करती है। वहीं, बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले नियोजकों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाती है।
बेनीपुर और सिंहवाड़ा के अधिकारी थे धावा दल में शामिल
उन्होंने कहा कि आज की इस धावा दल टीम के सदस्य के रूप में बेनीपुर एवं सिंहवाड़ा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ प्रयास संस्था से नारद मंडल कार्ड्स संस्था से नारायण कुमार मजमुदार, तहसीन आलम, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अजय कुमार एवं अन्य शामिल थे।