गोरौल, वैशाली, देशज टाइम्स | राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। घटना उस समय हुई जब तेजस्वी यादव का काफिला मधेपुरा से पटना लौट रहा था और रास्ते में वैशाली जिले के गोरौल के पास NH-22 पर यह हादसा हो गया।
5 फीट दूर से बची तेजस्वी की जान
जानकारी के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे, तेजस्वी यादव चाय ब्रेक के लिए गाड़ी से उतरे ही थे कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके काफिले की दो गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। तेजस्वी यादव ने बताया कि ट्रक उनसे सिर्फ 5 फीट दूर से गुजर गया, यदि थोड़ा और पास होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
तेजस्वी ने खुद संभाला मोर्चा
घायल सुरक्षाकर्मियों को स्वयं अस्पताल पहुंचाया। हाजीपुर सदर अस्पताल में मौजूद रहकर इलाज की निगरानी की। कहा – “यह एक दुर्घटना थी, लेकिन लापरवाह चालक पर कार्रवाई जरूरी।
तेजस्वी की सुरक्षा में स्थानीय प्रशासन के द्वारा बरती गयी लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है, इसकी त्वरित जाँच होनी चाहिए .. काफिले के बीच तेजस्वी की गाड़ी से महज पांच फिट की दूरी पर कैसे पहुँचा ट्रक ? कहीं ऐसा तो नहीं कि सुरक्षा में कोताही – लापरवाही जान बूझ कर बरती गयी और मंशा… pic.twitter.com/2iLXqaBExE
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 7, 2025
रोहिणी आचार्य ने बताया साजिश
तेजस्वी की बहन डॉ. रोहिणी आचार्य ने इस घटना को साजिश करार दिया। ट्वीट कर पूछा – “ट्रक काफिले के इतने करीब कैसे पहुंचा?” उन्होंने कहा – “यह पहली बार नहीं है जब तेजस्वी को निशाना बनाया गया”।
प्रशासन ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया
सराय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त किया। ड्राइवर से पूछताछ जारी।CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरी घटना की पुष्टि हो सके।
तेजस्वी का संयमित बयान, लेकिन गहरी चिंता
तेजस्वी बोले – “दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता”|सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए सवाल| दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की|
राजनीति और कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
RJD का बड़ा चेहरा होते हुए, तेजस्वी पर यह हादसा़,बिहार की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से उठे सवाल,क्या प्रशासन इस बार दिखाएगा गंभीरता और पारदर्शिता?