बेनीपुर, देशज टाइम्स। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर परिषद चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। जिसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विखंडीकरण का कार्य का आदेश जारी कर दिया है।
उक्त निर्देश के आलोक में सोमवार को नगर परिषद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शंभु नाथ झा ने अधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची विखंडन कार्य 11 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया है।
बैठक में उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव मतदाता सूची अहर्ता 1/1/ 22 के आधार पर नगर परिषद चुनाव मतदाता सूची का वार्ड स्तर पर संधारित किया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची तैयार करने के लिए दो पर्यवेक्षण अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
इसमे बीडीओ अमोल मिश्र को वार्ड 1 से 15 एवं सीओ भुवनेश्वर झा को 16 से 29 वार्ड तक के मतदाता सूची विखंडन का कार्य की जिम्मेदारी दी गई है, जिसका मॉनिटरिंग अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुदीप शंकर झा करेंगे। इस कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए दर्जनभर कर्मी तथा 57 बी एल ओ को लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विखंडन का कार्य 30 अप्रैल से प्रारंभ कर दिया गया है जो 11 मई तक चलेगा । विख॔डीकॄत मतदाता सूची का डाटाबेस की जांच एवं पीडीएफ तैयारी के लिए प्रशिक्षण का 10 मई को निर्धारित की गई है।
जिला स्तर पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का वार्ड वार विखण्डनी करण 11 मई से17 तक होगा। विखंडीकृत मतदाता सूची का डाटा बेस की जांच 18 मई से 20 मई तक किया जाएगा। मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर मतदाता सूची के प्रारूप प्रति की छाया 21 से 27 मई तक प्रारूप मतदाता सूची का दावा आपत्ति एवं निष्पादन संबंधी प्रशिक्षण 26 मई को किया जायगा।
साथ ही प्रारूप प्रकाशन की तिथि 28 मई निर्धारित किया गया एवं आपत्ति का समय 28 से 10 जून तक रखा गया है।दावा आपत्ति का निष्पादन 4 जून से 16 जून तक, मतदाता सूची पीडीएफ तैयार करने की तिथि 17 जून से 22 जून तक निर्धारित की गई है, जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 23 जून को किया जाएगा।