बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के पघारी ठीका मुख्य सड़क के किनारे पेड़ से टकराने पर बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सीएचसी बिरौल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने तीनों जख्मियों को डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस क्रम में एक की मौत दरभंगा पहुंचने से पहले रास्ते में ही हो गई एवं डीएमसीएच पहुंचने पर चिकित्सक ने दो अन्य जख्मियों को पीएमसीएच रेफर कर दिया।
मृतक ठीका निवासी कमलेश मंडल का 19 वर्षीय पुत्र धीरज मंडल था। जिसने कुशेश्वरस्थान के भदहर हाई स्कूल मे अपने छोटे भाई नीरज का नामांकन करवा कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो जाने से ईटभट्टा के निकट सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
बाइक पर धीरज के अलावा उसका छोटा भाई नीरज एवं पड़ोसी शत्रुघ्न मंडल का 13 वर्षीय पुत्र अमीत मंडल सवार थे। डीएमसीएच में पोस्टमार्टम होने बाद धीरज का शव ठीका स्थित गांव पहुंचा।