बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया है। 1 फरवरी से शुरू होने वाले इस परीक्षा में बिरौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित 7 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इसमें मध्य विद्यालय सुपौल बाजार, जेके कॉलेज बिरौल, प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल बाजार, जनता उच्च विद्यालय शिवनगरघाट समेत अन्य तीन निजी (Inter examination will be held at 7 centers in Biraul subdivision) स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
इस अवसर पर कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए 31 जनवरी से 15 फरवरी 2022 तक दप्रस 1974 की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एसडीओ संजीव कुमार कापर ने उक्त परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहने का निर्देश जारी किया है।
इस अवधि में परीक्षा केंद्रों में 500 गज की परिधि में 5 या 5 से अधिक लोगों की ओर से नाजायज मजमा लगाना अवैध एवं हिंसक हथियारों से लैस होकर चलना, ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने, कदाचार से संबंधित कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में ले जाने आदि पर प्रतिबंध लगाया है।
एसडीओ ने यह आदेश शव यात्रा, परीक्षा से जुड़े कर्मियों, प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पर लागू नहीं होने का निर्देश दिया है। एसडीओ ने इस आदेश से संबंधित पत्र संबंधित थाना अध्यक्ष, केंद्राधीक्षक को शतप्रतिशत अनुपालन करने हेतु प्रेषित किया है।