दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। कोविड-19 के संक्रमण के पुनः बढ़ती संख्या को देखते हुए दरभंगा जिला में इस पर नियंत्रण रखने के लिए जिलाधिकारी राजीव रौशन की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर शत-प्रतिशत मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।
कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते खतरे से बचने के लिए कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन, जिसमें दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करना, बार-बार हाथ सेनीटाइज करना एवं सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनकर ही निकलना अनिवार्य कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में पुनः कोविड-19 के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को पुनः कोविड-19 की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
इधर, पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं। वहीं पिछले दो दिनों में 14 मरीजों की पहचान की गई है। इसको देखते हुए महकमा सतर्क और गंभीर है। सभी प्रखंडों में जांच की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट और दरभंगा जंक्शन पर बाहर से आने वाले यात्रियों पर खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है। आठ नए मरीजों के मिलने से जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14 तक पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमित पाए गए मरीजों में से दो डीएमसीएच परिसर में रहने वाले हैं। इनके अलावे रामबाग, कबीरचक और बंगाली टोला के रहने वाले एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। हनुमाननगर प्रखंड में दो और हायाघाट प्रखंड में भी एक पॉजिटिव मरीज के मिलने की सूचना है। कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से उन पर नजर रखी जा रही है।