Madhubani News| देखें VIDEO| दरार वाली नवनिर्मित सड़क…चलते हर रोज अधिकारी, Cracks कर गई साख, देखें VIDEO|
जहां, मधुबनी के खुटौना में पंचम वित्त आयोग योजना के तहत बनी सड़क टूट गईं हैं। इसका निर्माण 13 लाख की साख पर (Cracks at many places on the newly constructed road in Khutauna, Madhubani) बंदरबांट की दाग लगा है। जहां,बीडीओ आवास से लेकर एफसीआई गोदाम तक बनी नवनिर्मित सड़क की हालत जर्जर है। देखें VIDEO|
खुटौना प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बीडीओ आवास से लेकर एफसीआई गोदाम तक बनी नवनिर्मित पीसीसी सड़क की हालत दूसरी बार जर्जर हो गई है। इस सड़क का निर्माण पंचम वित्त आयोग योजना के अंतर्गत की गई थी। सड़क निर्माण के मात्र छह माह बाद ही सड़क में जगह-जगह बड़े गड्ढे व दरारें पड़ने लगीं।
हल्की बारिश में ही गड्ढे जलमग्न होकर झील में तब्दील हो जाते हैं। हादसे को आमंत्रण देने वाली उक्त सड़क का अब तक दूसरी बार मेंटेनेंस किया जा चुका है। परंतु मेंटनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई।
ऐसा नहीं है कि इस सड़क का उपयोग साधनों के आयात और निर्यात तक ही सीमित है। प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सीओ समेत विभाग के तमाम पदाधिकारी व कर्मी इस एक मात्र सड़क का उपयोग कर अपने-अपने कार्यालय तक जा पाते हैं।
सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर खुटौना के लोगों में रोष व्याप्त है। सड़क निर्माण का वित्तीय वर्ष 2022-2023 हैं। जबकि, निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि 13 लाख 88 हजार 9 सौ 86 रूपए निर्गत किये गए थे।