दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। विभिन्न थानों की पुलिस ने नशेड़ी चोर समेत अन्य मामलों में फरार चल रहे कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना अन्तर्गत माैलागंज मोहल्ला में राम विनय महतो के पुत्र राजेश महतो के घर से मोबाइल फोन चोरी करते नवटोंलिया मुहल्ले में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि करते हुए लहेरियासराय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने की है।
नगर थाना अन्तर्गत बाजितपुर पठानटोली से पुलिस ने मारपीट, जानलेवा हमला और बवाल करने के मामले के एक पुराने मामले (290/21) में फरार चल रहे दो महिला सहित उसी परिवार के कुल छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी ने बताया कि मो. वसी के पुत्र मो असलम, मो गुलाब के गिरफ्तार किया गया है। नगर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के इमली घाट मोहल्ला में छापेमारी कर चंदर महतो के पुत्र राजा कुमार के यहां छापेमारी कर 150 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। इस बीच राजा की गिरफ्तारी भी हुई है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी ने की है।